ban vs sl: श्रीलंका से टेस्ट सीरीज हारते ही बांग्लादेश क्रिकेट में भूचाल, नजमुल हुसैन शान्तो ने छोड़ी कप्तानी

bangladesh vs sri lanka test: श्रीलंका से दूसरा टेस्ट पारी से हारते ही नजमुल हुसैन शान्तो ने बांग्लादेश की कप्तानी छोड़ दी।

Updated On 2025-06-28 11:52:00 IST

Bangladesh vs Sri lanka test: श्रीलंका में 2 टेस्ट की सीरीज हारने के बाद नजमुल हुसैन शांतो ने बांग्लादेश टेस्ट कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया। बांग्लादेश के एक पारी और 78 रन से दूसरा टेस्ट हारने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शान्तो ने कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया। शान्तो ने कहा कि मैं अब टेस्ट फॉर्मेट में [कप्तान के तौर पर] बने रहना नहीं चाहता।

शांतो ने मैच के बाद प्रेस कहा, 'यह व्यक्तिगत नहीं है। मैंने टीम की बेहतरी के लिए यह फैसला लिया है। मुझे लगता है कि इससे टीम को मदद मिलेगी। मैं पिछले कुछ समय से ड्रेसिंग रूम का हिस्सा रहा हूं। मुझे लगता है कि तीन कप्तान [तीन अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट के लिए] समझदारी नहीं है। मुझे नहीं पता कि बोर्ड इस बारे में क्या सोचेगा, और मैं उनके फैसले का समर्थन करूंगा। लेकिन यह मेरा निजी फैसला है। मुझे लगता है कि टीम के लिए तीन अलग-अलग कप्तानों से निपटना मुश्किल होगा।'

इस महीने की शुरुआत में नजमुल हुसैन शान्तो की जगह मेहदी हसन मिराज को वनडे कप्तान बनाया गया था। शान्तो ने 14 टेस्ट में बांग्लादेश की अगुआई की, नवंबर 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले उन्होंने कमान संभाली थी। बांग्लादेश ने 4 मैच जीते, जिनमें अगस्त 2024 में पाकिस्तान में दो मैच शामिल हैं, लेकिन 9 मैच हारे भी। श्रीलंका में सीरीज का पहला टेस्ट ड्रॉ होने वाला इकलौता टेस्ट था। कप्तान के तौर पर बल्ले से उनका अपना प्रदर्शन अच्छा रहा है।

बतौर कप्तान शान्तो ने 36.24 के औसत से रन बनाए जबकि कप्तान न होने पर उनका औसत 29.83 था। और उनके नेतृत्व में बांग्लादेश ने जो चार टेस्ट जीते, उनमें शान्तो ने 37.16 के औसत से रन बनाए थे। 

Tags:    

Similar News