MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी बनने जा रहे पायलट, ट्रेनिंग हो गई पूरी, एयरोस्पेस कंपनी ने दिया सर्टिफिकेट
MS Dhoni drone pilot: महेंद्र सिंह धोनी डीजीसीए सर्टिफाइड ड्रोन पायलट बन गए हैं। गरुडा एयरोस्पेस में उनकी ट्रेनिंग पूरी हो गई है। वो इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर भी हैं।
एमएस धोनी सर्टिफाइड ड्रोन पायलट बन गए।
MS Dhoni drone pilot: भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिकेट मैदान से बाहर एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। धोनी अब सर्टिफाइड ड्रोन पायलट बन गए हैं। धोनी ने अपनी नई उपलब्धि की जानकारी खुद सोशल मीडिया के जरिए दी।
धोनी भले ही सोशल मीडिया से दूर रहते होंलेकिन अपनी रुचियों को लेकर हमेशा गंभीर रहे हैं। खासकर मोटरसाइकिल्स के प्रति उनका जुनून किसी से छिपा नहीं है। उनके पास सुपरबाइक्स का शानदार कलेक्शन हैलेकिन सिर्फ बाइक नहीं, धोनी का एक और बड़ा जुनून है, वो है देश सेवा का।
2011 में उन्हें टेरीटोरियल आर्मी की पैराशूट रेजीमेंट (106 पैरा टीए बटालियन) में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक दी गई थी। उन्होंने 2019 में जम्मू-कश्मीर में अपनी यूनिट के साथ 15 दिन तक तैनाती भी की थी, जहां वे विक्टर फोर्स के साथ गश्त और गार्ड ड्यूटी पर रहे। बाद में उन्होंने C-130J सुपर हरक्यूलिस विमान से पांच पैराशूट जंप पूरी कर पैराट्रूपर की ट्रेनिंग भी हासिल की।
अब धोनी ने गरुडा एयरोस्पेस से ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग पूरी कर डीजीसीए प्रमाणित पायलट लाइसेंस हासिल किया है। इस कंपनी के सीईओ और फाउंडर अग्निश्वर जयप्रकाश ने बताया कि हमारे ब्रांड एंबेसडर और इन्वेस्टर धोनी का खुद ट्रेनिंग लेकर सर्टिफाइड पायलट बनना हमारे लिए गर्व की बात है। वह बेहद फोकस्ड और तेज लर्नर हैं। उनका विश्वास हमारे मिशन को मजबूत करता है।
कंपनी का लक्ष्य भारतीय ड्रोन इंडस्ट्री में स्किल और इनोवेशन को बढ़ावा देना है, और धोनी की यह नई उपलब्धि उसी दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।जहां तक क्रिकेट करियर की बात है, धोनी ने 2004 में भारत के लिए डेब्यू किया और तीनों ICC ट्रॉफी जीतने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान हैं।
2007 T20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी। उन्होंने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन अब भी IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं।