Anderson-Tendulkar Trophy: सबसे ज्यादा शतक...रन, गावस्कर-ब्रैडमैन से आगे निकलने पर नजर, शुभमन गिल तोड़ सकते ये 4 महारिकॉर्ड
Anderson-Tendulkar Trophy: इंग्लैंड दौरे से कप्तानी का डेब्यू करने वाले शुभमन गिल ने 2 ही टेस्ट में 3 शतक जड़ दिए हैं और 585 रन बना चुके हैं।गिल अब डॉन ब्रैडमैन और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों के लंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं।
Anderson-Tendulkar Trophy: भारतीय टेस्ट टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच टेस्ट की सीरीज़ का धमाकेदार आगाज किया है। उन्होंने पहले दो टेस्ट में ही तीन शतक ठोक डाले हैं, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। वो अब तक 146 की औसत से 585 रन बना चुके हैं।उनके इस प्रदर्शन के बाद अब क्रिकेट जगत में चर्चा जोरों पर है कि क्या गिल डॉन ब्रैडमैन और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों के रनों के रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान डॉन ब्रैडमैन ने 1936-37 की एशेज सीरीज में कप्तान रहते हुए 810 रन बनाए थे, जो टेस्ट इतिहास में किसी एक सीरीज में कप्तान द्वारा सबसे बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। शुभमन गिल इससे 225 रन दूर हैं और अभी भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के 3 मैच बाकी हैं।
इत्तेफाक से वो ब्रैडमैन की कप्तानी सीरीज़ भी उनकी डेब्यू सीरीज़ थी। यानी गिल इस रिकॉर्ड को तोड़कर बतौर कप्तान पहली सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन सकते हैं।
भारतीय कप्तान के तौर पर टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन
इस मामले में रिकॉर्ड गावस्कर के नाम है, जिन्होंने 1978-79 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ बतौर कप्तान टेस्ट सीरीज में 732 रन बनाए थे। गिल को यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 148 रन की ज़रूरत है।
किसी भी बल्लेबाज़ के टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन
किसी एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन डॉन ब्रैडमैन के नाम है। उन्होंने 1930 की एशेज सीरीज में 974 रन ठोके थे। गिल को यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 390 रन और चाहिए, और उनके पास तीन टेस्ट बाकी हैं।भारतीय रिकॉर्ड गावस्कर के नाम है, जिन्होंने 1971 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 774 रन बनाए थे। गिल उनसे 189 रन पीछे हैं।
एक टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज्यादा शतक
अब तक का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज़ के क्लाइड वॉलकॉट के नाम है, जिन्होंने 1955 में एक ही सीरीज़ में पांच शतक जड़े थे। गिल अब तक तीन शतक लगा चुके हैं और दो और लगाने पर यह रिकॉर्ड भी उनके नाम हो सकता है। रतीय कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी गावस्कर के नाम है — 4 शतक।
कप्तान के रूप में सबसे तेज़ 1000 रन
ब्रैडमैन ने कप्तान के रूप में अपने पहले 11 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे। गिल को यह मुकाम पाने के लिए 6 पारियों में 415 रन बनाने होंगे। भारतीय रिकॉर्ड गावस्कर के नाम है, जिन्होंने बतौर कप्तान 14 पारियों में 1000 रन बनाए थे।