mlc 2025: क्रिकेट के लिए भारत छोड़ा, अमेरिका में मचाई सनसनी, मेजर लीग में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

miny vs so: मोनांक पटेल ने 93 रन की रिकॉर्ड पारी खेलकर MI न्यूयॉर्क को MLC 2025 में पहली जीत दिलाई। सीएटल ओर्कास ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 200 रन बनाए थे लेकिन MI ने 7 विकेट से लक्ष्य हासिल किया।

Updated On 2025-06-19 11:45:00 IST

monank patel ने मेजर लीग क्रिकेट में 93 रन की जबरदस्त पारी खेली।

miny vs so: मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 सीज़न में MI न्यूयॉर्क ने आखिरकार जीत का खाता खोल लिया। टीम ने सीएटल ओर्कास को सात विकेट से करारी शिकस्त दी और इस जीत के हीरो बने अमेरिकी बल्लेबाज़ मोनांक पटेल, जिन्होंने 93 रन की जबरदस्त पारी खेली। यह MLC में किसी अमेरिकी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया अब तक का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है।

मैच की शुरुआत में सीएटल ओर्कास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 200 रन बना डाले। काइल मेयर्स ने सिर्फ 46 गेंदों पर 88 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने चौकों और छक्कों की बरसात कर दी। शयान जहांगीर ने 43 रन और क्लासेन (27 रन) व शिमरोन हेटमायर (21 रन) ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन जोड़कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

MI न्यूयॉर्क के गेंदबाज़ इस मुकाबले में थोड़े महंगे साबित हुए। नवीन-उल-हक ने 4 ओवर में 64 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि माइकल ब्रेसवेल, सनी पटेल और ट्रेंट बोल्ट को एक-एक सफलता मिली।

मोनांक का रिकॉर्डतोड़ धमाका

201 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी MI न्यूयॉर्क की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, जब क्विंटन डी कॉक महज़ 14 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद मोनांक पटेल ने मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने सधी हुई शुरुआत के बाद गेंदबाज़ों पर करारा हमला बोला और महज़ 50 गेंदों में 93 रन बना दिए।

मोनांक को ब्रेसवेल का शानदार साथ मिला और दोनों ने मिलकर 119 रन की पार्टनरशिप की, जिससे मैच का रुख ही पलट गया। हालांकि मोनांक शतक से चूक गए, लेकिन उनकी पारी ने MI न्यूयॉर्क को पहली जीत दिला दी।

Tags:    

Similar News