mohammed siraj: 'कल का पता नहीं, हम किसके लिए लड़ रहे...' किसकी मौत से अंदर तक हिल गए मोहम्मद सिराज?
mohammed Siraj Diogo Jota tribute: मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में विकेट लेने के बाद दिवंगत फुटबॉलर डियोगो जोटा को खास अंदाज़ में श्रद्धांजलि दी। इससे जुड़ा एक वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया।
mohammed Siraj Diogo Jota tribute
mohammed Siraj Diogo Jota tribute: लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने मैदान पर कुछ ऐसा किया जिसने फैंस का दिल छू लिया। उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जेमी स्मिथ को आउट करने के बाद विकेट सेलिब्रेशन के दौरान अपने हाथों से 20 का इशारा किया। ये जश्न कोई मामूली नहीं था, बल्कि पुर्तगाल के दिवंगत फुटबॉलर डियोगो जोटा के लिए सिराज की तरफ से भावुक श्रद्धांजलि थी।
डियोगो जोटा, जो लिवरपूल और पुर्तगाल के लिए खेलते थे। हाल ही में उनका एक सड़क हादसे में अपने भाई आंद्रे सिल्वा के साथ निधन हो गया था। जोटा की उम्र सिर्फ 27 साल थी और उनकी अचानक हुई मौत ने दुनियाभर के खेल फैंस को हिला दिया।
मैच के बाद BCCI द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में सिराज ने कहा, 'जब हम पिछले मैच से लौट रहे थे, तब हमें जोटा की मौत की खबर मिली। मैं पुर्तगाल और रोनाल्डो का फैन हूं, और वो उसी टीम में खेलता था, इसलिए मैं भावुक हो गया।'
सिराज ने बताया कि उन्होंने यह श्रद्धांजलि पहले मैच में ही देना चाही थी, लेकिन मौका नहीं मिला। उन्होंने कहा कि मैंने कुलदीप यादव से कहा था कि जोटा के लिए एक इशारा करना चाहता हूं। आज विकेट मिला, तो मैंने कर दिया।
सिराज ने भावुक होकर यह भी कहा, 'जिंदगी बहुत अनप्रेडिक्टेबल है। हम किसके लिए लड़ रहे हैं?किसके लिए मेहनत कर रहे हैं?कल का कोई भरोसा नहीं होता। इस घटना से मैं अंदर तक हिल गया।'
यह पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, और फैंस ने सिराज की इस इंसानी संवेदना की खूब तारीफ की। मैच की बात करें तो भारत ने जसप्रीत बुमराह की अगुआई में इंग्लैंड को 387 रन पर ऑल आउट कर दिया। बुमराह ने 5 विकेट झटके जबकि सिराज ने भी एक अहम विकेट लिया।
जवाब में भारत की शुरुआत थोड़ी डगमगाई, लेकिन केएल राहुल की नाबाद 55 रन की पारी और ऋषभ पंत के साथ उनकी साझेदारी ने भारतीय पारी को संभाल लिया। भारत का स्कोर दिन के अंत में 145/3 था और वो टीम इंडिया अभी भी 242 रन पीछे है।