Mohammed Siraj POTM: मोहम्मद सिराज के जिगर में एक तस्वीर ने भरी आग, फिर अंग्रेजों पर बरसाए अंगारे
Mohammed Siraj POTM: मोहम्मद सिराज ने ओवल टेस्ट में 9 विकेट लेकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
mohammed siraj ने ओवल टेस्ट में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट झटके थे।
Mohammed Siraj POTM: जसप्रीत बुमराह की तो खूब तारीफ होती है और होनी भी चाहिए...बीते कुछ सालों में घर के बाहर जितने टेस्ट उन्होंने अपने दम पर जिताए हैं, शायद उतने ही किसी और खिलाड़ी ने नहीं जिताए होंगे। लेकिन, बुमराह के कद के आगे एक चेहरा जरूर पीछे छूट जा रहा था लेकिन विदेश में मैच जिताने में इसका भी योगदान कहीं कम नहीं था। इंग्लैंड के खिलाफ हालिया 5 टेस्ट की सीरीज में ये बात फिर से साबित हुई। भारत ने इस दौरे पर जो 2 टेस्ट जीते, वो बिना जसप्रीत बुमराह के जीते। पहला बर्मिंघम और दूसरा ओवल और दोनों ही मुकाबलों में जो गेंदबाज शेरदिल बनकर उभरा वो है मोहम्मद सिराज।
बर्मिंघम में मोहम्मद सिराज ने 7 विकेट झटके तो ओवल में उससे 2 कदम आगे निकलकर 9 विकेट हासिल किए और आखिरी दिन जब इंग्लैंड को सिर्फ 35 रन चाहिए थे और उसके 4 विकेट बाकी थे तो अकेले सिराज ने 3 शिकार कर लगभग असंभव सी दिख रही जीत को भारत की झोली में डाल दिया। सिराज ने पहले जैमी स्मिथ, फिर ओवर्टन और फिर गस एटकिंसन को चारों खाने चित कर इंग्लैंड की ताबूत में आखिरी कील ठोकी। ऐसे में अब वक्त आ गया है कि सिराज को भी वही नाम, रुतबा और सम्मान मिले जो जसप्रीत बुमराह को मिलता है। कम से के भारत-इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 टेस्ट की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी तो यही बता रही।
ओवल टेस्ट में कुल 9 विकेट लेने वाले सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने मैच खत्म होने के बाद कहा, 'मुझे बहुत अच्छा लग रहा है क्योंकि हमने पहले दिन से लेकर अब तक कड़ी टक्कर दी। मेरी योजना लगातार अपने एरिया में गेंदबाजी कर बल्लेबाजों पर दबाव बनाने की थी। उसके बाद जो कुछ भी हुआ, वह बोनस था। आज जब मैं उठा था तो मुझे लगा कि मैं कर सकता हूँ। मैंने गूगल से एक तस्वीर डाउनलोड की जिस पर लिखा था, 'बिलिव।' मुझे लगा कि ब्रूक का ड्रॉप मैच का रुख बदलने वाला पल था। अगर वह कैच ले लिया गया होता तो शायद हम आज मैदान पर नहीं उतर पाते। लेकिन जिस तरह से उन्होंने अटैक किया, उसके लिए उन्हें सलाम। लॉर्ड्स का मैच दिल तोड़ने वाला था, जड्डू भाई ने मुझसे कहा था कि मैं अपने डिफेंस पर भरोसा रखूँ और अपने पिता को याद करके उनके लिए ऐसा करूँ।'