ICC Rankings: जसप्रीत बुमराह नंबर-1 पर बरकरार, मोहम्मद सिराज ने पहली बार हासिल किया खास मुकाम
ICC Rankings: आईसीसी की ताजा जारी टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह पहले गेंदबाजों में पहले स्थान पर बरकरार हैं। वहीं, मोहम्मद सिराज ने 3 स्थान की छलांग लगाई है और करियर में सबसे बेस्ट रेटिंग पॉइंट पर पहुंच गए।
ICC Rankings: भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज को अहमदाबाद टेस्ट में पारी और 140 रन से हराया था। इस टीम से न सिर्फ टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अभियान को नई रफ्तार मिली, बल्कि खिलाड़ियों को भी टेस्ट रैंकिंग में इसका फायदा मिला है।
सबसे बड़ा फायदा हुआ मोहम्मद सिराज को, जिन्होंने अहमदाबाद टेस्ट में कुल 7 विकेट झटके। सिराज तीन स्थान ऊपर चढ़कर अब 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं, इस दौरान उन्होंने करियर की बेस्ट रेटिंग भी हासिल की है। वहीं, जसप्रीत बुमराह तीन विकेट लेने के बावजूद टेस्ट में नंबर-1 गेंदबाज बने हुए हैं। दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा और तीसरे पायदान पर न्यूजीलैंड के मेट हैनरी हैं। टॉप-10 गेंदबाजों में बुमराह इकलौते भारतीय हैं।
स्पिन विभाग में भी भारत का दबदबा जारी है। बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव चार विकेट लेकर सात स्थान ऊपर चढ़कर 21वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ये कुलदीप के लिए लगातार दूसरा टेस्ट है जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।
बल्लेबाजी रैंकिंग में जडेजा और राहुल का जलवा
ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अहमदाबाद टेस्ट में शतक ठोका था। इसका उन्हें टेस्ट रैंकिंग में फायदा मिला है। अपनी नाबाद शतकीय पारी की बदौलत उन्होंने 6 स्थान की छलांग लगाई और अब वे 25वें स्थान पर पहुंच गए, जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग है। जडेजा न सिर्फ बल्ले से, बल्कि गेंद से भी लगातार टीम के लिए अहम साबित हो रहे।
केएल राहुल ने भी इस टेस्ट में शानदार शतक जमाया और उनकी रैंकिंग में चार स्थान का सुधार हुआ है। राहुल अब 35वें स्थान पर पहुंच गए हैं। टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में अभी भी इंग्लैंड के जो रूट नंबर-1 पर बने हुए हैं। यशस्वी जायसवाल को दो स्थान का नुकसान हुआ है और वो 7वें स्थान पर आ गए हैं। ऋषभ पंत 8वें पायदान पर बने हुए हैं। शुभमन गिल 13वें स्थान पर हैं।
ऑलराउंडर रैंकिंग में जडेजा का दबदबा
जडेजा ने टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में अपना दबदबा और मजबूत किया है। वहीं, युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर चार स्थान की छलांग लगाकर 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं और जल्द ही टॉप-10 में जगह बना सकते हैं।
टी20 रैंकिंग में भी हलचल
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हालिया टी20 सीरीज के बाद टी20 रैंकिंग में भी बड़े बदलाव हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने 197 रन बनाकर 13 स्थान की छलांग लगाई और अब वे 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के टिम रॉबिन्सन 58 स्थान उछलकर 22वें स्थान पर पहुंचे हैं, जबकि बांग्लादेश के सैफ हसन 17 स्थान चढ़कर 18वें नंबर पर हैं।
गेंदबाजों की बात करें तो अफगानिस्तान के राशिद खान 6 स्थान ऊपर चढ़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि भारत के वरुण चक्रवर्ती अभी भी नंबर-1 पर बने हुए हैं। राशिद के साथी नूर अहमद (17वें) और मुजीब उर रहमान (23वें) भी टॉप-25 में पहुंच गए हैं।