Mohammed Siraj: 'आप चले जाओगे तो किसके गले लगूंगा...' मोहम्मद सिराज को ओवल टेस्ट के बीच किसकी याद आई?
Mohammed siraj on Jasprit bumrah: ओवल टेस्ट के दूसरे दिन मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 विकेट लेकर भारत की मैच में वापसी कराई। इस मैच में सिराज जसप्रीत बुमराह को मिस कर रहे।
मोहम्मद सिराज को ओवल टेस्ट के बीच किसकी याद सता रही।
Mohammed Siraj on Jasprit bumrah: टीम इंडिया ने ओवल टेस्ट के दूसरे दिन शुरुआती सेशन में फीके प्रदर्शन के बाद जबरदस्त वापसी की। टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय पारी करुण नायर के आउट होने के बाद लड़खड़ा गई और टीम इंडिया 224 रन पर ऑल आउट हो गई। इसके बाद इंग्लैंड जब बल्लेबाजी के लिए उतरा तो ऐसा लगा कि विकेट बल्लेबाजी के लिए बहुत मुफीद हो गया। जैक क्रॉली और बेन डकेट की सलामी जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। इस जोड़ी ने 12.5 ओवर में ही 92 रन कूट डाले।
जैक क्रॉली के आउट होने के बाद भारत ने मैच में वापसी की और लगातार अंतराल पर विकेट झटके। इस दौरान दोनों टीमों के बीच जुबानी जंग देखने को मिली। पहले आकाश दीप और बेन डकेट के बीच जुबानी तीर चले और इसके बाद जो रूट को प्रसिद्ध कृष्णा ने भी स्लेज किया। इसका फायदा भारत को मिला और एक समय 1 विकेट पर 129 रन के स्कोर पर खड़ी इंग्लिश टीम लड़खड़ा गई और 247 रन पर पूरी पारी सिमट गई। इंग्लैंड ने बढ़त को ली लेकिन ये लीड मामूली रही और भारत ने मैच में वापसी कर ली।
मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध ने मिलकर आठ विकेट (चार-चार) लिए। प्रसिद्ध ने क्रॉली का विकेट लेकर शुरुआती सफलता दिलाई, वहीं सिराज ने कार्यवाहक कप्तान ओली पोप, जो रूट और हैरी ब्रुक के महत्वपूर्ण विकेट लेकर मध्यक्रम को तहस-नहस कर दिया।
सिराज पारंपरिक रूप से भी टीम के अगुआ थे, क्योंकि जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में ओवल में तेज गेंदबाज़ी में वह सबसे अनुभवी थे। टीम के वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत बुमराह को आराम दिया गया था लेकिन बीसीसीआई ने शुक्रवार को बताया कि इस तेज गेंदबाज़ को टीम से भी बाहर कर दिया गया है। दिन का खेल खत्म होने के बाद सिराज ने बुमराह के साथ हुई एक मज़ेदार बातचीत का खुलासा किया।
बुमराह को मिस कर रहे सिराज
सिराज ने बीसीसीआई के वीडियो में बताया, 'मैंने जस्सी भाई से पूछा, 'आप क्यों जा रहे हैं? जब मैं पाँच विकेट लूँगा तो मैं किसे गले लगाऊँगा?' उन्होंने कहा, 'मैं यहाँ हूँ, आप अपने पाँच विकेट ले लो!'
सिराज का मैदान के बाहर जसप्रीत बुमराह के साथ एक मज़बूत रिश्ता है और उन्होंने जब भी मौका मिला है बुमराह की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कई बार सार्वजनिक रूप से बुमराह के प्रभाव को स्वीकार किया है।
प्रसिद्ध ने भी बुमराह की तारीफ की
प्रसिद्ध कृष्णा ने भी मैदान के बाहर जसप्रीत बुमराह की भूमिका को स्वीकार किया और कहा कि मैदान के बाहर के तालमेल ने अहम मुकाबलों में एक पेस यूनिट के रूप में एक-दूसरे पर विश्वास को बढ़ाया है। प्रसिद्ध ने बुमराह के साथ भी काफी समय बिताया था जब दोनों 2023 में एनसीए में रिहैब से गुज़र रहे थे।
प्रसिद्ध ने कहा, 'बुमराह (बुमराह) इसमें एक अहम भूमिका निभा रहे हैं। मुझे लगता है कि हमारे लिए एक-दूसरे की सफलता का आनंद लेना और मैदान के बाहर भी एक अच्छा तालमेल बनाए रखना बेहद ज़रूरी है, ताकि जब आप मैदान पर हों और एक-दूसरे से बात कर रहे हों, तो आपके बीच एक-दूसरे पर भरोसा बना रहे। यही टीम को बेहतर बनाएगा।"