Ind vs Eng: विकेट नहीं मिला तो बेन डकेट से भिड़े मोहम्मद सिराज, गुस्सा दिखाने का वीडियो वायरल
Mohammed sirj ben duckett fight: मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज की इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट से नोकझोंक हो गई। इसका वीडियो वायरल है।
Mohammed siraj ben duckett fight: मोहम्मद सिराज और बेन डकेट के बीच नोकझोंक हुई।
Mohammed siraj ben duckett fight: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी चौथे टेस्ट मैच में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज का गुस्सा फूट पड़ा। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले जा रहे मुकाबले के दूसरे दिन का तीसरा सेशन उस वक्त सुर्खियों में आ गया, जब सिराज और इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट के बीच तीखी नोकझोंक हो गई।
सिराज ने दिन में 10 ओवर फेंके और 58 रन दिए, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। दूसरे दिन के तीसरे सेशन में वे अपना आपा खो बैठे और डकेट की ओर उंगली दिखाते हुए गुस्से में कुछ कहते नजर आए। इसका वीडियो स्टार स्पोर्ट्स ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर शेयर किया, जो वायरल हो गया।
डकेट ने भारत के खिलाफ जमाया रंग
बेन डकेट ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए ज़ैक क्रॉली के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 166 रनों की साझेदारी की। डकेट ने 100 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 94 रन बनाए और शतक से बस 6 रन दूर रह गए। पिछले मैच में उन्होंने लीड्स में 149 रनों की पारी खेली थी।
सिराज और डकेट के बीच नोकझोंक
डकेट की पारी का अंत अंशुल कम्बोज ने किया, जिन्होंने डकेट को विकेट के पीछे कैच कराया। यह अंशुल की टेस्ट करियर की पहली विकेट थी। कम्बोज हरियाणा के चौथे तेज़ गेंदबाज़ बन गए हैं, जिन्होंने भारत के लिए टेस्ट विकेट लिया है। उनसे पहले कपिल देव, चेतन शर्मा और योगराज सिंह यह कारनामा कर चुके हैं।
भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए
भारत ने अपनी पहली पारी में 119.1 ओवर में 358 रन बनाए। ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 58 और नंबर तीन पर उतरे साई सुदर्शन ने 61 रनों की अहम पारी खेली। रिषभ पंत, जो पहले दिन चोटिल हो गए थे, ने हिम्मत दिखाते हुए दोबारा बल्लेबाज़ी की और 75 गेंदों में 54 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से कप्तान बेन स्टोक्स ने 24 ओवर में 72 रन देकर 5 विकेट चटकाए, जबकि जोफ्रा आर्चर को 3 विकेट मिले।