Mohammed Siraj: सुबह की थी दुआ...जो हुई कुबूल, मोहम्मद सिराज बने जीत के सरदार

Mohammed siraj: मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को ओवल टेस्ट में हराकर सीरीज 2-2 से बराबर कर दी। सिराज ने मैच शुरू होने से पहले दुआ की थी, जो कुबूल हो गई।

Updated On 2025-08-04 16:52:00 IST

Mohammed siraj 5 wickets: भारत ने ओवल में इंग्लैंड को हराकर 5 टेस्ट की सीरीज 2-2 से बराबर कर ली। आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 4 विकेट की दरकार थी जबकि इंग्लैंड को 35 रन चाहिए थे। ऐसा लग रहा था कि मेजबान बाजी मार जाएगा लेकिन दिन का खेल शुरू होने से पहले मांगी गई एक दुआ कुबूल हो गई और जो जीत दूर नजर आ रही थी, वो हकीकत बन गई। ये दुआ की थी मोहम्मद सिराज ने जो ओवल टेस्ट के आखिरी दिन कुबूल हो गई। सिराज ने गस एटकिंसन को क्लीन बोल्ड कर न सिर्फ अपने 5 विकेट पूरे किए, बल्कि भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई। 

मोहम्मद सिराज ने मैच में कुल 9 विकेट झटके। उन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 शिकार किए। 

मैच खत्म होने के बाद दिनेश कार्तिक ने मोहम्मद सिराज से बात की और ये सवाल पूछा कि उनके दिमाग में आखिरी दिन के खेल को लेकर क्या चल रहा था। इस पर सिराज ने कहा कि एक ही प्लान दिमाग में था कि सही लाइन लेंथ से गेंद डालूं। अच्छे एरिया में गेंदबाजी करूं फिर चाहें चौका ही क्यों न लग जाए। खुश हूं कि ये प्लान काम कर गया। 

बता दें कि चौथे दिन सिराज से हैरी ब्रूक का बाउंड्री लाइन पर कैच छूटा था और ये कैच भारत पर बहुत भारी पड़ा था क्योंकि ब्रूक ने शतक ठोक दिया था और इंग्लैंड को जीत की दहलीज पर ले आए थे। जब कार्तिक ने सिराज से इस ड्रॉप कैच के बारे में पूछा तो भारतीय पेसर ने कहा कि कैच छूटना मैच चेजिंग मोमेंट था। मुझे लग रहा था कि कैच छूटने से हम मैच में पिछड़ गए लेकिन अब खुश हूं कि नतीजा हमारे हक में आया। 

दिलचस्प बात ये है कि भारत ने इस सीरीज में दोनों टेस्ट तब जीते जब जसप्रीत बुमराह टीम में नहीं थे और दोनों ही मुकाबलों में सिराज ने शानदार गेंदबाजी की। ओवल से पहले बर्मिंघम में भारत ने भी जीत हासिल की थी। उस मुकाबले में भी सिराज ने 7 विकेट लिए थे। मैच की पहली पारी में सिराज ने 6 विकेट हासिल किए थे। 

Tags:    

Similar News