aus vs wi: मिशेल ओवेन ने डेब्यू पर की चौकों-छक्कों की बरसात, अर्धशतक ठोक पोंटिंग-वॉर्नर के स्पेशल क्लब में आए

australia vs west indies: ऑस्ट्रेलिया ने किंग्सटन में खेले गए पहले टी20 में वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराते हुए सीरीज में 1-0 की लीड ले ली। मिशेल ओवेन ने डेब्यू पर अर्धशतक ठोका। इसके साथ ही वो रिकी पोंटिंग और डेविड वॉर्नर के स्पेशल क्लब में शामिल हो गए।

Updated On 2025-07-21 11:51:00 IST

west indies vs australia 1st T20I: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को पहले टी20 में हराया। 

australia vs west indies: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में खेले गए टी20 में 3 विकेट से जीत दर्ज की। सबीना पार्क में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज ने 8 विकेट पर 189 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 7 गेंद रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

सबीना पार्क में खेले गए मुकाबले में मिशेल ओवेन ने ड्रीम डेब्यू किया। उन्होंने न सिर्फ विकेट लिया, बल्कि 27 गेंदों में 50 रन की आतिशी पारी खेलकर टीम को जीत की राह पर ला खड़ा किया। वो डेब्यू पर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अर्धशतक जमाने वाले तीसरे बैटर बने। उनसे पहले रिकी पोंटिंग और डेविड वॉर्नर ने ऐसा किया था। पोंटिंग ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2005 में डेब्यू पर 55 गेंद में नाबाद 98 रन कूटे थे। वहीं, वॉर्नर ने 2009 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 डेब्यू पर 43 गेंद में 89 रन बनाए थे।

वहीं कैमरन ग्रीन ने भी 26 गेंदों में 51 रन बनाकर टीम के लिए शानदार काम किया। दोनों के बीच हुई 80 रन की साझेदारी ने 78/4 के स्कोर से उबारते हुए ऑस्ट्रेलिया को 190 रन का टारगेट चेज़ करने में मदद की। ऑस्ट्रेलिया ने पूरे मैच में कुल 17 छक्के उड़ाए जबकि वेस्टइंडीज की तरफ से सिर्फ 9 छक्के लगे।

वेस्टइंडीज की तेज़ शुरुआत

वेस्टइंडीज ने शुरुआत शानदार की। शाई होप (55) और रोस्टन चेज़ (60) ने तूफानी फिफ्टी लगाई। शिमरोन हेटमायर ने भी 19 गेंदों में 38 रन ठोके। एक वक्त स्कोर 123/1 था और ऐसा लग रहा था कि टीम 200+ का स्कोर बनाएगी, लेकिन ड्वार्शुइस और नाथन एलिस की डेथ ओवर बॉलिंग ने बाज़ी पलट दी। ड्वार्शुइस ने 19वें ओवर में 3 विकेट झटके जबकि एलिस ने 18वें ओवर में सिर्फ 7 रन देकर खतरनाक हेटमायर को आउट कराया। वेस्टइंडीज ने आखिरी 5 ओवर में 6 विकेट सिर्फ 30 रन पर गंवा दिए।

ऑस्ट्रेलियाई टॉप ऑर्डर फ्लॉप

फ्रेजर-मैकगर्क फिर फ्लॉप रहे और सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए। मिचेल मार्श (17), मैक्सवेल (11) और इंग्लिस (11) भी कुछ खास नहीं कर सके। लेकिन जब टीम संकट में थी, तब ओवेन और ग्रीन ने मोर्चा संभाला। ओवेन ने 6 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए और ग्रीन ने 5 छक्कों के साथ 51 रन की पारी खेली। ग्रीन आउट हुए जब जीत के लिए सिर्फ 32 रन बाकी थे। ओवेन ने भी जल्द ही अपना विकेट गंवा दिया, लेकिन फिर कोनॉली, ड्वार्शुइस और एबट ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

फील्डिंग ने वेस्टइंडीज को डुबोया

मैच के अंतिम ओवरों में वेस्टइंडीज की फील्डिंग बेहद खराब रही। सब्स्टिट्यूट फील्डर ज्वेल एंड्रू ने एबट का कैच छोड़ा। रनआउट का भी मौका था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने मौके का फायदा उठाया और जीत की लकीर पार कर ली।

Tags:    

Similar News