australia t20 squad: आईपीएल 2025 में शतक ठोकने वाला फिर बना ऑस्ट्रेलिया का कप्तान, ओवन को पहली बार मौका

australia t20 squad: मिचेल मार्श चोट से उबरकर वेस्टइंडीज दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान बने। मिच ओवेन को शानदार बिग बैश प्रदर्शन के बाद पहली बार टीम में शामिल किया गया।

Updated On 2025-06-04 14:29:00 IST

australia t20 squad: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम घोषित की।

australia t20 squad: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जुलाई में होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। मिचेल मार्श को टीम की कमान सौंपी गई है, जो चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे। वहीं, बिग बैश लीग में धमाल मचाने वाले बल्लेबाज मिच ओवेन को पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम में जगह मिली है।

मिचेल मार्श इस साल शानदार फॉर्म में नजर आए। आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने 627 रन बनाए, जिसमें उनका पहला टी20 शतक भी शामिल रहा। वे पीठ की चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ पिछली सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रहे थे।

ओवेन की शानदार एंट्री

23 साल के मिच ओवेन ने बिग बैश लीग में सबसे ज्यादा रन बनाए और फाइनल में सिर्फ 42 गेंदों पर 108 रन की पारी खेली। इसी प्रदर्शन के चलते उन्हें पहली बार राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है।

हेज़लवुड और कुहनेमैन की वापसी

तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड ने भी टी20 टीम में वापसी की है। उन्हें पिछली सीरीज में आराम दिया गया था। बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन को भी पहली बार टीम में जगह मिली है।

कई दिग्गज खिलाड़ियों को आराम

टीम के प्रमुख खिलाड़ी पैट कमिंस, ट्रैविस हेड और मिचेल स्टार्क को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। ये सभी खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ 25 जून से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे।

मैक्सवेल टीम में बरकरार

हाल ही में वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले ग्लेन मैक्सवेल टी20 टीम का हिस्सा बने रहेंगे। वहीं, चोट से उबरने के बाद कैमरून ग्रीन और कूपर कॉनॉली की भी वापसी हुई है। सीरीज का पहला मुकाबला 20 जुलाई को किंग्स्टन, जमैका में खेला जाएगा।

Australia T20 squad: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, बेन ड्वारसुईस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिच ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जाम्पा।

Tags:    

Similar News