england cricket team: केवल इंग्लैंड पर लगा जुर्माना तो भड़के माइकल वॉन, बोले- दोनों ओवर रेट में धीमे तो कार्रवाई एक पर क्यों?

England team reprimanded: लॉर्ड्स टेस्ट में स्लो ओवर रेट के कारण इंग्लैंड की टीम से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2 पॉइंट काट लिए गए। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने आईसीसी के इस फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि सिर्फ एक टीम पर कार्रवाई समझ से परे है।

Updated On 2025-07-16 17:43:00 IST

इंग्लैंड के WTC Points काटने पर पूर्व कप्तान माइकल वॉन भड़क गए। 

England team reprimanded: इंग्लैंड ने भारत को लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। लेकिन, इंग्लैंड की ये खुशी ज्यादा देर तक नहीं बरकरार रह पाई क्योंकि आईसीसी ने इंग्लैंड पर स्लो ओवर रेट के कारण विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत 2 अंक काट लिए। इस फैसले के बाद इंग्लैंड की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे से तीसरे स्थान पर खिसक गई। इस पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सवाल उठाए हैं।

आईसीसी की इस कार्रवाई पर माइकल वॉन ने नाराज़गी जताई। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'चलो सच कहें तो लॉर्ड्स में दोनों टीमों की ओवर रेट बहुत ही खराब थी। फिर सिर्फ एक टीम को ही सजा क्यों मिली, ये मेरी समझ से परे है।'


ICC का नियम और कार्रवाई

आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नियम 16.11.2 के तहत यह कार्रवाई की। नियम के मुताबिक, अगर कोई टीम तय समय में ओवर पूरे नहीं करती, तो हर ओवर के लिए WTC के तहत 1 अंक काटा जाएगा। इंग्लैंड की टीम दो ओवर पीछे थी, इसलिए उनके 2 अंक काटे गए। इसके साथ ही खिलाड़ियों की 10 फीसदी मैच फीस भी काटी गई। कैप्टन बेन स्टोक्स ने इस गलती को स्वीकार किया, जिससे कोई औपचारिक सुनवाई नहीं हुई। यह फैसला आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने लिया।

इंग्लैंड तीसरे पायदान पर खिसका

इस सजा के बाद इंग्लैंड का WTC स्कोर 24 से घटकर 22 हो गया। उनका पॉइंट प्रतिशत भी 66.67% से गिरकर 61.11% हो गया। इससे श्रीलंका की टीम दूसरे स्थान पर आ गई है। ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में वेस्टइंडीज को 3-0 से हराकर अपनी स्थिति मजबूत की है।

लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को 193 रनों का लक्ष्य मिला था। आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 135 रन और इंग्लैंड को 6 विकेट चाहिए थे। इंग्लैंड ने पहले सेशन में पंत, राहुल और सुंदर को आउट कर मैच पलट दिया। हालांकि जडेजा और सिराज ने थोड़ी टक्कर दी, लेकिन भारत 170 रन पर ऑल आउट हो गया। अब सीरीज 2-1 से इंग्लैंड के पक्ष में है और अगला टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा।

Tags:    

Similar News