sa vs eng: साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड में 26 साल बाद वनडे सीरीज जीती, ब्रीट्ज़के का वर्ल्ड रिकॉर्ड

south Africa vs England odi: साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को दूसरे वनडे में 5 रन से हराया और 26 साल बाद इंग्लैंड में सीरीज जीती। मैथ्यू ब्रीट्जके ने एक और अर्धशतक जमाया और टीम की जीत में अहम रोल निभाया।

Updated On 2025-09-05 09:36:00 IST
साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को दूसरे वनडे में 5 रन से हराया।

sa vs eng odi: साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे में 5 रन से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने 3 वनडे की सीरीज में 2-0 की लीड ले ली। 26 साल बाद इंग्लैंड की सरजमीं पर यह साउथ अफ्रीका की ऐतिहासिक सीरीज जीत रही, जिसमें मैथ्यू ब्रीट्ज़के जीत के हीरो रहे।

ब्रीट्ज़के, जो 1998 में दक्षिण अफ्रीका की पिछली इंग्लैंड में वनडे सीरीज जीत के 5 महीने बाद पैदा हुए थे, ने 85 रनों की दमदार पारी खेली। उनकी बदौलत मेहमान टीम ने 330 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में इंग्लैंड 325 रन ही बना सका और आखिरी गेंद पर जोफ्रा आर्चर छक्का नहीं जड़ पाए।

ब्रीट्ज़के का रिकॉर्ड

26 वर्षीय ब्रीट्ज़के ने लगातार पांचवीं पारी में पचासा लगाया और लॉर्ड्स पर किसी भी दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी की सबसे बड़ी वनडे पारी खेलने का रिकॉर्ड बना दिया। उनकी पारी ने टीम को संभालने के साथ इंग्लिश गेंदबाजों को लगातार दबाव में रखा।

इंग्लैंड जीत के करीब पहुंचकर चूका

इंग्लैंड के लिए जो रूट, जैकब बेथल और कप्तान जोस बटलर ने अर्धशतक जमाए, लेकिन कोई भी पारी को लंबा नहीं खींच पाया। रूट 61 रन पर आउट हुए जबकि बेथल ने 28 गेंदों में ताबड़तोड़ 50 रन बनाए, मगर जल्द ही पवेलियन लौट गए। बटलर ने अपने पिता को समर्पित करते हुए अर्धशतक जरूर पूरा किया लेकिन टीम को जीत की ओर नहीं ले जा सके। जोफ्रा आर्चर ने आखिर में कुछ बड़े शॉट जरूर लगाए पर आखिरी गेंद पर जीत दिलाने के लिए जरूरी छक्का नहीं लगा सके।

नांद्रे बर्गर ने इंग्लैंड को पहले ही ओवर में झटका देकर दबाव बना दिया। इसके बाद केशव महाराज और मुथुसामी ने मध्यक्रम को जकड़ा। वहीं, लुंगी एनगिडी और बर्गर ने आखिरी ओवरों में इंग्लैंड की उम्मीदों को खत्म कर दिया।

इंग्लैंड का हालिया प्रदर्शन

यह इंग्लैंड की 2025 में 11 में से आठवीं हार रही। कप्तान हैरी ब्रुक ने थकान को हार का कारण मानने से इनकार किया और कहा कि टीम के पास लंबे बल्लेबाजी क्रम के बावजूद लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल साबित हुआ।

इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने सीरीज अपने नाम कर ली और रविवार को साउथैम्पटन में आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। यह जीत टीम के आत्मविश्वास को और मजबूती देने वाली है, खासकर वर्ल्ड कप से पहले।

Tags:    

Similar News