aus vs sa odi: मैथ्यू ब्रीत्जके के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड, 54 साल के इतिहास में किसी ने नहीं किया ये कारनामा
Matthew Breetzke record: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मैक्के में खेले जा रहे दूसरे वनडे में मैथ्यू ब्रीत्जके ने 88 रन की पारी खेली। इस दौरान वो लगातार 4 वनडे में 50 प्लस स्कोर करने वाले पहले प्लेयर बन गए।
मैथ्यू ब्रीत्जके ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में अर्धशतक ठोक विश्व रिकॉर्ड बनाया।
Matthew Breetzke record: मैथ्यू ब्रीत्जके ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही सीरीज़ के दूसरे वनडे में विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया। वो 88 रन की पारी खेलकर आउट हुए। ये उनका वनडे में लगातार चौथा फिफ्टी प्लस स्कोर है। इसके साथ ही वो 54 साल के वनडे इतिहास में ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए, जिसने लगातार 4 वनडे में 50 प्लस स्कोर किया है। भारत के नवजोत सिंह सिद्धू ने भी ऐसा किया है। उन्होंने ने भी अपने करियर की पहली 4 वनडे पारियों में अर्धशतक जमाया था लेकिन उन्हें, करियर के तीसरे वनडे में बैटिंग का मौका नहीं मिला था। इस तरह ब्रीत्जके ने लगातार 4 वनडे में 50 प्लस रन बनाने का कारनामा किया है।
ब्रीट्ज़के ने इस साल फरवरी में वनडे डेब्यू किया था और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 150 रन बनाए थे, जो वनडे के इतिहास में किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 83 रनों की पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज़ के पहले दो मैचों में भी इसी लय को जारी रखा।
सिद्धू की बात करें तो उन्होंने 1987 विश्व कप के दौरान यह बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। उन्होंने वनडे में अपनी पहली चार पारियों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 73, न्यूजीलैंड के खिलाफ 75, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 51 और जिम्बाब्वे के खिलाफ 55 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच के दूसरे वनडे की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका के पास पहला मैच 98 रनों से जीतकर श्रृंखला अपने नाम करने का मौका है। मैक्के में चल रहे इस मुकाबले में उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले वनडे की तरह ही एक बार फिर 300 रनों के करीब का स्कोर बनाने के लिए बेताब होंगे। खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट के नुकसान पर 190 रन बना लिए थे। ट्रिस्टन स्टब्स भी अर्धशतक जमा चुके हैं।
प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया: मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड।
दक्षिण अफ्रीका: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, वियान मुल्डर, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी।