virat kohi: विराट कोहली संन्यास से वापस आएं, इसमें कोई बुराई नहीं, वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी ने की गुजारिश

virat kohli test comeback: 1983 विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रहे मदन लाल ने विराट कोहली से संन्यास से वापसी की अपील की। उन्होंने कहा कि विराट का क्रिकेट के लिए गजब का जुनून है। मैं चाहता हूं कि वो टेस्ट क्रिकेट में वापसी करें।

Updated On 2025-07-16 12:58:00 IST

Madan lal on virat kohli: मदन लाल ने विराट कोहली से संन्यास से लौटने की अपील की। 

virat kohli test comeback: टीम इंडिया के पूर्व कोच और 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे मदन लाल ने विराट कोहली से संन्यास की वापसी की अपील की है। मदन लाल ने कहा कि मैं चाहता हूं कि कोहली टेस्ट क्रिकेट में दोबारा लौटें। उनके मुताबिक, कोहली में क्रिकेट को लेकर गजब का जुनून है।

क्रिकेटप्रेडिक्टा में बोलते हुए, मदन लाल का यह संदेश न केवल एक पूर्व क्रिकेटर के रूप में, बल्कि एक ऐसे व्यक्ति के रूप में भी आया जो देश के लिए खेलने के अर्थ को गहराई से समझता है। मदन लाल ने कहा, 'भारतीय क्रिकेट के लिए विराट कोहली का जुनून बेजोड़ था। मेरी इच्छा है कि वह संन्यास के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करें। वापसी में कोई बुराई नहीं है। अगर इस सीरीज़ में नहीं, तो उन्हें अगली सीरीज़ में वापसी करनी चाहिए।'

मदन लाल ने ड्रेसिंग रूम और मैदान पर कोहली की मौजूदगी की अहमियत पर जोर दिया। मदन लाल के इस बयान ने फैंस के बीच नए उत्साह और अटकलों को जन्म दिया है, जिनमें से कई ने ऑनलाइन भी इसी तरह की भावनाएं जाहिर कीं। हालांकि विराट कोहली ने वापसी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन एक साथी भारतीय क्रिकेटर के इस हल्के से संकेत ने एक बार फिर संभावनाओं के द्वार खोल दिए हैं।

क्रिकेट प्रेडिक्टा के होस्ट सुनील यश कालरा ने भी कहा, 'कोहली ने संन्यास लिया है, वापसी से इनकार नहीं। उनकी भूख और फिटनेस बरकरार है। टेस्ट क्रिकेट में अभी भी उनके पास देने के लिए बहुत कुछ है।'

भारत की ऐतिहासिक 1983 विश्व कप जीत में अहम भूमिका निभाने वाले मदन लाल भारतीय क्रिकेट में सबसे सम्मानित हस्तियों में से एक हैं। उन्होंने 39 टेस्ट और 67 वनडे खेले। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 1400 से अदिक रन बनाए और 144 विकेट हासिल किए। घरेलू क्रिकेट में, उन्होंने दिग्गज खिलाड़ी का दर्जा हासिल किया। 10 हजार से ज्यादा फर्स्ट क्लास रन बनाए और 600 से अधिक विकेट झटके थे।

मदन लाल की अपील सिर्फ़ विराट कोहली तक ही सीमित नहीं है। यह ऐसी भावना है जो भारतीय क्रिकेट फैंस की एक पूरी पीढ़ी के साथ गूंजती है, जो कोहली के टेस्ट करियर के अंतिम अध्याय को बंद करने के लिए तैयार नहीं हैं।

Tags:    

Similar News