SA vs AUS: एनगिडी ने खोला 'पंजा', साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे में भी धोया, सीरीज भी जीती
South Africa vs Australia: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को मैक्के में खेले गए दूसरे वनडे में 84 रन से हराया और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। साउथ अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगिडी ने 5 विकेट लिए।
साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे में भी हराया और सीरीज जीती।
South africa vs australia: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को मैक्के में खेले गए दूसरे वनडे में भी हरा दिया। 278 रन के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 37.4 ओवर में 193 रन पर ढेर हो गई। इस तरह साउथ अफ्रीका ने ये मुकाबला 84 रन से जीता और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जॉस इंग्लिस ने सबसे अधिक 74 गेंद में 87 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका की जीत में तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी का बड़ा हाथ रहा। उन्होंने 42 रन देकर 5 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में लगातार तीसरी सीरीज़ हार है और पिछले 17 सालों में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में चार में से तीसरी सीरीज हार है। विकेटकीपर जोश इंग्लिस की 87 रनों की मनोरंजक पारी के बावजूद, एनगिडी के 5/42 के प्रदर्शन ने 278 रनों के लक्ष्य का पीछा करने की कमर तोड़ दी।
इससे पहले, गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को 277 रनों पर ऑल आउट करके ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज़ बराबर करने की राह पर बने रहने में मदद की। वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण टेम्बा बावुमा को आराम दिए जाने के बाद, एडेन मार्करम ने कप्तानी की, लेकिन दूसरे ओवर में चार गेंदों पर शून्य पर आउट हो गए।
ऑस्ट्रेलियाई टीम नई गेंद से काफी तेज़ बेहतर नजर आई। जोश हेज़लवुड और जेवियर बार्टलेट ने शीर्ष क्रम को सीमित कर दिया। हालांकि, मैथ्यू ब्रीत्जके के 78 गेंदों में 88 रनों की आक्रामक पारी ने पक्का किया कि दक्षिण अफ्रीका एक खराब, और दोहरे उछाल वाले विकेट पर मज़बूत स्कोर खड़ा करे। ब्रीट्ज़के ने अपने पहले ही मैच में लगातार सबसे ज़्यादा अर्धशतक लगाने के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की, वहीं ट्रिस्टन स्टब्स ने 87 गेंदों में 74 रनों की शानदार पारी खेली।
प्रोटियाज़ ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को लगभग 100 रनों से रौंदा था और दूसरे मैच में जीत से उन्होंने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली।