lsg vs srh: दिग्वेश राठी को एक ही गलती दोहराना पड़ा भारी, BCCI ने ले लिया कड़ा एक्शन, अभिषेक शर्मा भी नहीं बचे

lsg vs srh: लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज़ दिग्वेश राठी को आचार संहिता के उल्लंघन के चलते एक मैच के लिए सस्पेंड किया गया है। वहीं, SRH के अभिषेक शर्मा पर भी जुर्माना लगा है और उन्हें 1 डिमेरिट पॉइंट मिला है।

Updated On 2025-05-20 11:52:00 IST

LSG के गेंदबाज दिग्वेश राठी को बार-बार नियम तोड़ने के कारण एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। 

lsg vs srh: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के स्पिनर दिग्वेश सिंह पर बड़ी कार्रवाई हुई। सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ एकाना स्टेडियम, लखनऊ में खेले गए मैच के दौरान आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन पर दिग्वेश पर उनके मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा उन्हें एक मैच के लिए सस्पेंड भी कर दिया गया है। दिग्वेश के अलावा हैदराबाद के बैटर अभिषेक शर्मा के खिलाफ भी कार्रवाई हुई। उन पर मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। बता दें कि दोनों के बीच मैच में विवाद हो गया था। 

दिग्वेश ने इस सीजन में तीसरी बार लेवल 1 उल्लंघन (आर्टिकल 2.5) किया है, जिससे उनके खिलाफ कुल 5 डिमेरिट पॉइंट्स हो गए हैं। इससे पहले उन्हें 1 अप्रैल 2025 को पंजाब किंग्स के खिलाफ 1 डिमेरिट पॉइंट और 4 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2 डिमेरिट पॉइंट मिले थे। अब सोमवार को SRH के खिलाफ एक और उल्लंघन करने के बाद उनके कुल 5 डिमेरिट पॉइंट हो गए, जिससे उन्हें अगले मुकाबले से सस्पेंड कर दिया गया।

दिग्वेश सिंह राठी अब 22 मई को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ अहमदाबाद में होने वाले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के तहत, लेवल 1 उल्लंघन में मैच रेफरी का फैसला अंतिम और बाध्यकारी होता है।

इसी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा पर भी कार्रवाई हुई है। अभिषेक को आर्टिकल 2.6 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है, जिसके तहत उन पर उनके मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। ये उनका सीजन का पहला लेवल 1 उल्लंघन था और इसके चलते उन्हें 1 डिमेरिट पॉइंट भी मिला है। हालांकि अभिषेक पर किसी तरह का सस्पेंशन नहीं लगा लेकिन अगर उनके खिलाफ ऐसे और मामले आते हैं तो भविष्य में उनके लिए परेशानी बढ़ सकती है।

इस कार्रवाई के बाद आईपीएल में खिलाड़ियों के आचरण को लेकर सख्ती का संकेत साफ है। टीमों को अब न केवल अपने प्रदर्शन बल्कि खिलाड़ियों के बर्ताव पर भी नजर रखने की जरूरत है।

Tags:    

Similar News