cricket viral video: डॉगी ने अपनी विकेटकीपिंग से जीता दिल, लोग बोले- धोनी को दे रहा टक्कर, देखें वायरल वीडियो
cricket viral video: सोशल मीडिया पर एक लैब्राडोर डॉग का गली क्रिकेट में विकेटकीपिंग करते वीडियो वायरल हो रहा। 14 सेकेंड के इस वीडियो में कुत्ता बॉल पकड़ने के लिए गजब की फुर्ती दिखा रहा।
labrador turns wicketkeeper in gully cricket
cricket viral video: कुत्तों में एक खास खूबी होती है कि वो बिना कुछ कहे भी चेहरे पर मुस्कान ले आते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसमें एक लैब्राडोर डॉग अपनी विकेटकीपिंग स्किल से सबका दिल जीत ले गया। कुत्ते के विकेटकीपिंग के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। जो भी इसे देख रहा है, उसके चेहरे पर हंसी आ जा रही।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक लैब्राडोर ने क्रिकेट के मैदान में अपनी धोनी जैसी विकेटकीपिंग से सभी का दिल जीत लिया। वीडियो सिर्फ 14 सेकेंड का है लेकिन उसमें जो प्योर एनर्जी है, वो शानदार है। वीडियो में लैब्राडोर स्टंप्स के पीछे पूरी तैयारी से बैठा हुआ है। जैसे ही बॉल फेंकी जाती है, वह या तो गेंद को बड़ी फुर्ती से पकड़ लेता है या फिर तेजी से दौड़कर उसे वापस लाता है।
यह देखकर हर कोई हैरान रह गया कि एक डॉग इतना ध्यान और जोश कैसे दिखा सकता है। बॉलर और बल्लेबाज तो साइड में ही रह गए, असली स्टार तो डॉगी बन गया।
छक्का लगते ही बॉलर को दी हिम्मत
वीडियो में एक खास पल तब आया जब बल्लेबाज ने एक जबरदस्त छक्का जड़ दिया। जैसे ही गेंद गई, डॉग सीधा बॉलर के पास दौड़ गया, जैसे कह रहा हो कि कोई बात नहीं यार, अगली बॉल पर ले लेना।
एक यूज़र ने मजाक में लिखा, डॉगी छक्का पड़ने के बाद हौसला बढ़ाने के लिए गेंदबाज के पास भी गया।
अब तक इस वीडियो को 80 हजार से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। कमेंट्स में लोग मज़े ले रहे हैं। किसी ने लिखा कि बेस्ट विकेटकीपर तो कोई धोनी का जिक्र कर गया। भारत में कोई भी वायरल चीज बिना थला (Thala) रेफरेंस के अधूरी है। एक यूजर ने कमेंट किया कि Dogesh में 6 अक्षर होते हैं 6+1 = 7… Thala for a reason।
पहले भी दिखा है डॉगी का मज़ेदार टैलेंट
ये पहली बार नहीं है जब किसी कुत्ते की इंसानों जैसी हरकतों ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचाई हो। हाल ही में एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक गोल्डन रिट्रीवर फलवाले के पास खड़ा होकर बड़े धैर्य से फ्रूट टैक्स ले रहा था। इन वीडियोज़ से एक बात तो साफ है कि अगर गली में कुत्ता क्रिकेट खेले, तो इंटरनेट का दिल पक्का जीत लेगा।