IND vs SA 3rd ODI: केएल राहुल की ट्रिक काम आई, 2 साल बाद टीम इंडिया ने जीता टॉस, खिलाड़ियों ने मनाया जश्न, देखें Video

IND vs SA 3rd ODI में KL राहुल ने दो साल और 20 मैचों बाद टीम इंडिया को टॉस जीत दिलाया। राहुल की लेफ्ट-हैंड से कॉइन स्पिन करने की अनोखी ट्रिक काम आई। टॉस जीतने के बाद केएल राहुल के साथ-साथ अन्य खिलाड़ियों ने जश्न मनाया। देखें वायरल वीडियो।

Updated On 2025-12-06 15:01:00 IST

 केएल राहुल ने साउथ अफ्रिका के खिलाफ खास ट्रिक से जीता टॉस।

IND vs SA 3rd ODI: विशाखापट्टनम में खेले जा रहे तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने आखिरकार 2 साल के लंबे इंतज़ार के बाद टॉस जीतकर सबको चौंका दिया। केएल राहुल ने इस बार दाएं हाथ के बजाय बाएं हाथ से सिक्का उछाला, और उनका यह दांव काम कर गया। टॉस जीतते ही राहुल ने जोरदार फिस्ट पंप के साथ जश्न मनाया और दर्शकों ने भी तालियों के साथ उत्साह जाहिर किया। बाद में राहुल को गेंदबाज़ी कोच मॉर्नी मोर्केल को अपनी अनोखी ट्रिक समझाते हुए भी देखा गया।

2023 वर्ल्ड कप से नहीं जीते थे टॉस

यह उपलब्धि इसलिए भी खास रही क्योंकि टीम इंडिया लगातार 20 वनडे मैचों में टॉस हार चुकी थी। पिछली बार भारत ने टॉस 2023 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जीता था। इस दौरान टीम इंडिया दो कप्तानों- रोहित शर्मा और शुभमन गिल के नेतृत्व में उतरी, लेकिन टॉस जीत नहीं सकी। आखिरकार केएल राहुल ने यह जिंक तोड़ दी और 21 मैच बाद भारत के खाते में टॉस की जीत आई।

खिलाड़ियों ने भी मनाया जश्न

टॉस जीतने के बाद भारतीय कैंप में उत्साह साफ देखने को मिला। हर्षित राणा साइडलाइन पर एनिमेटेड तरीके से सेलिब्रेट करते दिखे। जबकि, अर्शदीप सिंह और ऋषभ पंत भी खूब मस्ती करते नजर आए। यह पहला मौका है जब गौतम गंभीर के कोचिंग कार्यकाल में भारत ने वनडे में टॉस जीता है।

टीम में एक बदलाव

भारत ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। वॉशिंगटन सुंदर की जगह तिलक वर्मा को शामिल किया गया है। बेहतर बल्लेबाज़ी क्रम के लिए ऐसा फैसला लिया गया है। ऋषभ पंत और नितीश कुमार रेड्डी को आज भी मौका नहीं मिला है। तिलक वर्मा की शामिली उनके पार्ट-टाइम स्पिन ऑप्शन होने के कारण भी अहम रही।


भारत की प्लेइंग XI (IND Playing XI Vs South Africa)

यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (कप्तान), तिलक वर्मा, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, प्रसिध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव

Tags:    

Similar News