india tour of england: केएल राहुल ने इंग्लैंड दौरे के लिए कसी कमर, सीनियर खिलाड़ी होने का निभाएंगे फर्ज

india tour of england: केएल राहुल इंग्लैंड दौरे पर दूसरे वॉर्म-अप मैच में इंडिया ‘A’ के लिए खेलेंगे। दिल्ली कैपिटल्स के IPL से बाहर होने के बाद राहुल ने खुद को उपलब्ध बताया।

Updated On 2025-05-30 13:23:00 IST

KL Rahul इंग्लैंड दौरे पर सीनियर खिलाड़ी का फर्ज निभाएंगे। वो अगले हफ्ते की शुरुआत में ही रवाना हो जाएंगे

india tour of england: टीम इंडिया के अनुभवी टेस्ट बल्लेबाज केएल राहुल इंग्लैंड दौरे पर 6 जून से इंडिया ‘A’ की ओर से इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरा वॉर्म-अप मैच खेलते नजर आएंगे। राहुल सोमवार को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, 'वह (केएल राहुल) सोमवार को इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेंगे और इंडिया A के साथ दूसरा वॉर्म-अप मैच खेलेंगे। राहुल सीनियर टेस्ट टीम का हिस्सा हैं और इन मैचों से उन्हें जरूरी गेम टाइम और प्रैक्टिस मिलेगी।'

केएल राहुल इंडिया-ए के लिए मैच खेलेंगे

राहुल को मौका इसलिए भी मिला क्योंकि उनकी IPL टीम दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में क्वालिफाई नहीं कर पाई, जिससे वह इंग्लैंड दौरे के लिए जल्दी उपलब्ध हो गए। इंडिया-ए टीम पहला वॉर्म-अप मैच 30 मई से कैंटरबरी में खेल रही। इसके बाद 13 जून को टीम इंडिया का इंट्रा-स्क्वाड मैच बेकेनहम में होगा, और फिर 20 जून से लीड्स में पहला टेस्ट मैच शुरू होगा।

राहुल ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच टेस्ट खेले थे, जिसमें उन्होंने 255 रन बनाए थे। पर्थ टेस्ट में उनके 26 और 77 रन की पारियों ने कप्तान रोहित शर्मा को ओपनिंग छोड़कर नंबर 6 पर उतरने के लिए प्रेरित किया था।

अब तक 58 टेस्ट मैच खेल चुके राहुल से उम्मीद है कि वह इंग्लैंड की कठिन परिस्थितियों में भारत को मजबूती देंगे।एक हालिया इंटरव्यू में राहुल ने टेस्ट क्रिकेट के लिए अपनी दीवानगी को बयां किया था। स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में उन्होंने कहा था,'मुझे रेड बॉल क्रिकेट से प्यार है। टेस्ट क्रिकेट हमारे लिए नंबर वन है और यह भावना हमारे पूरे ड्रेसिंग रूम में है।'

राहुल ने बताया कि बचपन में वह कैसे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टेस्ट मैचों को देखकर बड़े हुए। उन्होंने कहा,'मैं सुबह 5 बजे उठकर अपने पापा के साथ टेस्ट क्रिकेट देखा करता था। वो भी क्रिकेट के बड़े फैन थे।'

राहुल की इस वापसी से न केवल इंडिया A को मजबूती मिलेगी, बल्कि सीनियर टेस्ट टीम को भी एक अनुभवी खिलाड़ी का फायदा मिलेगा, जो इंग्लिश हालात को अच्छी तरह समझता है।

Tags:    

Similar News