ind vs eng: केएल राहुल ने मैनचेस्टर में मचाई धूम, विराट-सचिन के स्पेशल क्लब में बनाई जगह
india vs england 4th test: केएल राहुल ने मैनचेस्टर टेस्ट में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया। राहुल ने इंग्लैंड में 1 हजार रन पूरे कर लिए। वो ऐसा करने वाले पांचवें भारतीय बन गए।
kl rahul record vs england: केएल राहुल ने मैनचेस्टर टेस्ट में बड़ा मुकाम हासिल किया।
india vs england 4th test: केएल राहुल ने बुधवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया। वह इंग्लैंड में एक हजार टेस्ट रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बन गए। इस खास क्लब में उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (1575 रन), राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर और विराट कोहली का नाम है।
33 साल के राहुल अब कोहली को पीछे छोड़ने की कगार पर हैं, और इस टेस्ट में उनका शानदार फॉर्म इसे और मुमकिन बना रहा। उन्होंने अब तक मौजूदा सीरीज़ में सिर्फ तीन मैचों में 375 रन बनाए हैं, जिसमें दो शानदार शतक शामिल हैं।
बता दें कि केएल राहुल कुछ समय पहले तक टेस्ट टीम के रेगुलर सदस्य नहीं थे। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ उन्हें ड्रॉप किया गया था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा के पहले टेस्ट से बाहर रहने के बाद राहुल को ओपनिंग का मौका मिला, और उन्होंने मौके को दोनों हाथों से लपक लिया। अब वह टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ों में गिने जा रहे।
भारतीय प्लेइंग इलेवन में बदलाव
मैनचेस्टर टेस्ट में एक बार फिर भारत टॉस हार गया और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया। रोचक बात ये है कि ओल्ड ट्रैफर्ड में आज तक कोई टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करते हुए टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है। इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक बदलाव किया है। चोटिल शोएब बशीर की जगह टीम में 8 साल बाद लियाम डॉसन की वापसी हुई है।
भारत की टीम में तीन बदलाव हुए हैं।य़ साई सुदर्शन, शार्दूल ठाकुर और डेब्यूटेंट अंशुल कम्बोज खेल रहे हैं। करुण नायर, नितीश रेड्डी और आकाश दीप को बाहर बैठना पड़ा है। जसप्रीत बुमराह की वापसी टीम के लिए बड़ी राहत है। वहीं ऋषभ पंत पूरी तरह फिट होकर विकेटकीपिंग कर रहे हैं।
भारतीय प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कम्बोज।