karun nair: करुण नायर लीड्स टेस्ट में खेलेंगे? 8 साल बाद होगी वापसी, बीसीसीआई के एक पोस्ट से मिले संकेत
karun nair comeback: करुण नायर सात साल बाद इंग्लैंड में टेस्ट टीम में लौटे हैं, जहां 2018 में उन्हें मौका नहीं मिला था। घरेलू क्रिकेट में लगातार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने फिर से राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई है।
karun nair comeback
karun nair comeback: सात साल बाद टेस्ट टीम में लौटे करुण नायर के लिए यह एक इमोशनल पल है। 2018 में इंग्लैंड दौरे पर टीम के साथ गए करुण को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया और उन्होंने घरेलू क्रिकेट में मेहनत के दम पर वापसी की। अब 2025 में फिर से इंग्लैंड में मौका मिला है, और नायर का कहना है कि लाइफ फुल सर्कल में आ गई है।
हेडिंग्ले टेस्ट से पहले बीसीसीआई द्वारा जारी एक वीडियो में करुण नायर ने कहा, 'मैं जिस जगह से बाहर हुआ था, वहीं से वापसी कर रहा हूं। ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मेरे मन में सिर्फ एक ही ख्याल थ कि मुझे फिर से भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना है।' ऐसे में करुण के हेडिंग्ले टेस्ट में खेलने की उम्मीद दिख रही। बीसीसीआई ने जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें ये लिखा है कि करुण तैयार हैं। इससे फैंस ये कयास लगा रहे कि करुण 8 साल बाद टेस्ट खेलते नजर आएंगे।
33 साल के करुण नायर का टेस्ट करियर उतार-चढ़ाव भरा रहा। उन्होंने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगाकर तहलका मचा दिया था, लेकिन इसके बाद निरंतर मौके नहीं मिले। टीम से बाहर होने के बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया, और अब एक बार फिर से उन्हें मौका मिला है।
नायर ने कहा, 'जब मैंने सभी खिलाड़ियों को पहली बार देखा, तब जाकर मुझे यकीन हुआ कि मैं वाकई में वापस टीम में हूं। इससे पहले तक मुझे खुद भी विश्वास नहीं हो रहा था कि मैं वापसी कर चुका हूं। यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैं दोबारा इस जर्सी को पहन रहा हूं।'
उन्होंने युवा खिलाड़ियों को संदेश देते हुए कहा, 'परफेक्शन के पीछे मत भागो, बस बड़े सपने देखो और खुद पर भरोसा रखो। कभी भी कुछ भी हो सकता है।'
करुण नायर की वापसी उस समय हुई है जब रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में मिडिल ऑर्डर में उनके पास अपनी जगह पक्की करने का सुनहरा मौका है। भारत ने हेडिंग्ले में आखिरी बार टेस्ट मैच 2002 में जीता था। अब शुभमन गिल की अगुआई में टीम फिर से इतिहास रचने की कोशिश करेगी।
भारत की टेस्ट टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।