karun nair: 8 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी पर करुण नायर, बोले- ये मौका दोनों हाथों से पकड़ना चाहता हूं
karun nair test comeback: करुण नायर ने आठ साल बाद टेस्ट टीम में वापसी का मौका पाया। घरेलू क्रिकेट और इंडिया ए के लिए दोहरा शतक उनकी वापसी की वजह बनी। उन्होंने कहा कि खुश हूं कि मुझे दोबारा मौका मिला है और इसे मैं दोनों हाथों से पकड़ने की कोशिश करूंगा।
karun nair test comeback: भारतीय क्रिकेटर करुण नायर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी का मौका मिला और करुण इस मौके को बहुत खास और भावुक बता रहे। उन्होंने कहा कि बहुत आभारी और खुश हूं कि मुझे दोबारा मौका मिला है। अब इसे दोनों हाथों से पकड़ने की कोशिश करूंगा।
33 साल के करुण नायर ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया-ए के लिए दोहरा शतक ठोककर सेलेक्टर्स का ध्यान खींचा। यह मुकाबला केंटरबरी में खेला गया था। उनके घरेलू प्रदर्शन की बात करें तो 2024-25 रणजी ट्रॉफी में उन्होंने विदर्भ के लिए खेलते हुए 863 रन बनाए, औसत 53.93 का रहा और टीम को खिताब जिताया।
करुण का विजय हजारे ट्रॉफी में प्रदर्शन और भी शानदार रहा। उन्होंने 8 पारियों में 5 शतक लगाए और औसत 389.50 रहा। इसके बाद उनका नाम चयनकर्ताओं की नजरों में फिर से चमका।
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि नायर को चुनने की वजह उनका घरेलू फॉर्म और इंग्लैंड की परिस्थितियों का अनुभव है। नायर ने 2023 और 2024 में नॉर्थैम्पटनशायर के लिए काउंटी चैंपियनशिप में 10 मैच खेले और 56.61 की औसत से 736 रन बनाए।
कोच गौतम गंभीर ने टीम से कहा, 'कमबैक करना कभी आसान नहीं होता। जितने रन बनाए हैं और हार न मानने वाला रवैया दिखाया है, वो सबके लिए प्रेरणा है।'
करुण की आखिरी टेस्ट उपस्थिति 2018 इंग्लैंड दौरे में रही थी, लेकिन तब उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला। आखिरी टेस्ट से ठीक पहले जब उम्मीद थी कि उन्हें प्लेइंग XI में जगह मिलेगी, तो हनुमा विहारी को भारत से बुलाकर डेब्यू कराया गया।
इस घटना के बाद करुण का करियर ढलान पर चला गया। वो कर्नाटक टीम से भी बाहर हो गए और पूरा एक सीजन मैदान से दूर रहे। 2023 में इंग्लैंड के एक क्लब के लिए खेलने गए और वहीं से उनकी वापसी की कहानी शुरू हुई। वहां से लौटते ही उन्हें काउंटी खेलने का मौका मिला।
केएल राहुल, उनके करीबी दोस्त और पूर्व टीममेट ने कहा, 'मैं जानता हूं उसने कितनी मेहनत और अकेलेपन के बीच संघर्ष किया। उसकी वापसी हम सबके लिए गर्व की बात है।' अब करुण फिर से भारतीय ड्रेसिंग रूम में लौट आए हैं। खुद भी मानते हैं कि उन्हें अब भी यकीन नहीं हो रहा कि वो फिर से टेस्ट खेलने के करीब हैं।