nz cricket: केन विलियमसन ने फिर ठुकराया न्यूजीलैंड का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, 4 नए चेहरों को मिली जगह

new Zealand central contract list: केन विलियमसन ने एक बार फिर न्यूजीलैंड का केंद्रीय अनुबंध लेने से इनकार कर दिया। 2025-26 सीज़न की लिस्ट में चार नए चेहरों को पहली बार मौका मिला है।

Updated On 2025-06-03 13:47:00 IST

new zealand cricket team: न्यूजीलैंड क्रिकेट ने 2025-26 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी।

new Zealand central contract list: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने लगातार दूसरे साल देश का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (Central Contract) लेने से इनकार कर दिया। 34 साल के विलियमसन ने 2024-25 सीज़न में भी यही फैसला लिया था और इस साल यानी 2025-26 सीज़न में भी वह कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर रहेंगे।

विलियमसन ने पहले साफ किया था कि वे अब अधिक समय फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट खेलने में देना चाहते हैं, लेकिन जब भी मौका मिलेगा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने को तैयार हैं। न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) अब उनके लिए कैज़ुअल कॉन्ट्रैक्ट तैयार कर रहा है, जिसकी डिटेल्स जल्द सामने आएंगी।

4 नए चेहरों को पहली बार मिला कॉन्ट्रैक्ट

NZC ने इस बार की 20 सदस्यीय लिस्ट में 4नए खिलाड़ियों को शामिल किया है- मिच हे, मुहम्मद अब्बास, ज़ैक फॉल्क्स और आदि अशोक। इन चारों ने पिछले कुछ महीनों में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके चलते उन्हें ये मौका मिला।

NZC के CEO स्कॉट वीनिक ने कहा, 'इन खिलाड़ियों ने दिखा दिया है कि वे इंटरनेशनल लेवल पर मुकाबला कर सकते हैं। उनकी भूख और जोश देखकर हम उत्साहित हैं। ये लिस्ट हमारे टैलेंट पूल की गहराई और विविधता को दर्शाती है। T20 वर्ल्ड कप जैसे व्यस्त सीज़न के लिए ये खिलाड़ी तैयार हैं।'

टिम साउदी हुए बाहर

कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से टिम साउदी को रिटायरमेंट के चलते हटा दिया गया है। साथ ही ईश सोढ़ी, एज़ाज़ पटेल और जोश क्लार्कसन को भी नया अनुबंध नहीं मिला है। इसके अलावा डेवोन कॉनवे, फिन एलेन, टिम सिफर्ट और लॉकी फर्ग्यूसन जैसे बड़े नामों को फिलहाल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में नहीं रखा गया है, लेकिन ये खिलाड़ी समय-समय पर टीम के लिए खेलते रहेंगे।

New Zealand Central Contract List 2025-26: मुहम्मद अब्बास, आदित्य अशोक, टॉम ब्लंडेल, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फॉल्क्स, मिच हे, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, विलियम ओ’रूर्क, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिशेल सैंटनर, बेन सीयर्स, नाथन स्मिथ, विल यंग।

Tags:    

Similar News