ipl 2025: 8 साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी नहीं खेलेंगे प्लेऑफ, बोर्ड ने BCCI को किया साफ, 6 टीमों को हो सकता नुकसान
ipl 2025: साउथ अफ्रीका के 8 खिलाड़ी IPL 2025 प्लेऑफ में नहीं खेलेंगे। ये सभी WTC Final के लिए इंग्लैंड रवाना होंगे, जो 11 जून से लॉर्ड्स में खेला जाना है।
ipl 2025: आईपीएल 2025 प्लेऑफ में कई टीमों को बड़ा झटका लगने वाला है क्योंकि साउथ अफ्रीका के 8 खिलाड़ी समय से पहले टूर्नामेंट छोड़कर चले जाएंगे। इसका कारण है ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, जोकि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11 जून से इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान में खेला जाना है। पहले ऐसी खबर आई थी कि साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई की बात मान गया है और साउथ अफ्रीका के सभी खिलाड़ी आईपीएल २०२५ पूरा होने तक भारत में रहेंगे। लेकिन, अब ये साफ हो गया कि साउथ अफ्रीका के वो 8 खिलाड़ी जो वत्स फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका के स्क्वॉड का हिस्सा हैं, वो आईपीएल प्लेऑफ नहीं खेलेंगे।
इन 8 खिलाड़ियों में शामिल हैं
कगिसो रबाडा (गुजरात टाइटंस)
एडन मार्करम (लखनऊ सुपर जायंट्स)
मार्को यानसेन (पंजाब किंग्स)
ट्रिस्टन स्टब्स (दिल्ली कैपिटल्स)
लुंगी एनगिडी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)
वियान मुल्डर (सनराइजर्स हैदराबाद)
रयान रिकेलटन और कॉर्बिन बॉश (मुंबई इंडियंस)
इन सभी खिलाड़ियों को 27 मई तक भारत से रवाना होना है ताकि वे 30 मई को UK के लिए टीम के साथ उड़ान भर सकें। वहां वे 3 जून से जिम्बाब्वे के खिलाफ एक वार्म-अप मैच में उतरेंगे, जो अरंडेल में खेला जाएगा।
Cricket South Africa (CSA) और IPL फ्रेंचाइजी के बीच इस पर सहमति बन चुकी है, क्योंकि WTC फाइनल को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। साउथ अफ्रीका को पहली बार इस टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह मिली है, ऐसे में बोर्ड इस मौके को हाथ से जाने नहीं देना चाहता। हालांकि, साउथ अफ्रीका के वे खिलाड़ी जो फाइनल टीम का हिस्सा नहीं हैं, वे IPL खत्म होने तक फ्रेंचाइजियों के साथ बने रहेंगे। इस फैसले का IPL प्लेऑफ की तस्वीर पर असर पड़ सकता है, खासकर उन टीमों पर जो इन साउथ अफ्रीकी सितारों पर निर्भर हैं।