video: टीम इंडिया के खिलाड़ी को लॉर्ड्स में घुसने से रोका गया, दिनेश कार्तिक मदद को आए तो... क्या हुआ
jitesh sharma viral video: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट के दौरान भारतीय क्रिकेटर जितेश शर्मा को मैच देखने के लिए स्टेडियम में घुसने से रोक दिया गया था। बाद में दिनेश कार्तिक की मदद से उन्हें एंट्री मिली। इसका वीडियो वायरल हो रहा।
jitesh sharma stops by lords stadium security personnel
jitesh sharma viral video: भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में खेला गया था, जिसे मेजबान टीम ने 22 रन से जीता। इंग्लैंड ने आखिरी दिन भारत को 170 रन पर ढेर जीत हासिल की। इस मैच के दौरान एक वाकये ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। दरअसल, इस मैच को देखने के लिए भारतीय क्रिकेटर जितेश शर्मा भी इंग्लैंड में थे। हालांकि, उन्हें स्टेडियम में एंट्री करने से रोक दिया गया था। इसका वीडियो वायरल हो रहा।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिखा कि जितेश शर्मा को लॉर्ड्स स्टेडियम के सिक्योरिटी गार्ड ने एंट्री देने से इनकार कर दिया था। स्थिति थोड़ी अजीब बन गई थी लेकिन फिर जितेश ने तुरंत दिनेश कार्तिक को फोन किया। इसके बाद कार्तिक उनकी मदद को आए।
कार्तिक इस समय स्काय स्पोर्ट्स के लिए कॉमेंट्री कर रहे हैं और वो लॉर्ड्स स्टेडियम में ही मौजूद थे। बता दें कि कार्तिक इस आईपीएल सीजन में आरसीबी के सपोर्ट स्टाफ में थे। ऐसे में उनकी और जितेश के बीच अच्छी दोस्ती है। इसके बाद कार्तिक आए और फिर जितेश को स्टेडियम में एंट्री मिल गई। वीडियो में कार्तिक को फैंस के ऑटोग्राफ देते भी देखा गया।
इंग्लैंड को जीत के बाद भी WTC में नुकसान
भले ही इंग्लैंड ने तीसरा टेस्ट जीता हो लेकिन उसके आईसीसी ने दो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) अंक काट दिए। इसका कारण स्लो ओवर रेट है। आईसीसी नियमों के मुताबिक, हर ओवर की देरी पर एक अंक काटा जाता है। इंग्लैंड की टीम दो ओवर पीछे थी। इससे इंग्लैंड के अंक घटकर 24 से 22 हो गए और उसका पर्सेंटेज पॉइंट भी 66.67% से गिरकर 61.11% पर आ गया। नतीजतन, इंग्लैंड WTC की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर आ गया और श्रीलंका उससे ऊपर दूसरे स्थान पर आ गया। ऑस्ट्रेलिया, जिसने वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया, 100% PCT के साथ टॉप पर बना हुआ है। भारत का पर्सेंटेज पॉइंट अभी केवल 33.33% है।
अब सभी की नजरें 23 जुलाई से मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट पर टिकी हैं, जहां भारत वापसी की कोशिश करेगा। लॉर्ड्स की हार से न सिर्फ सीरीज में झटका लगा है, बल्कि WTC की रेस में भी भारत पिछड़ता दिख रहा।