ind women vs aus women: भारत को वनडे सीरीज के बीच लगा झटका, विश्व कप स्क्वॉड में शामिल स्टार बैटर आउट
india women vs australia women odi: जेमिमा रोड्रिग्स ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गईं।
ind women vs aus women odi: भारत की मध्यक्रम बल्लेबाज़ जेमिमा रोड्रिग्स वायरल फीवर की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी बची वनडे सीरीज़ से बाहर हो गईं। महिला चयन समिति ने बाकी दो वनडे मैचों के लिए रोड्रिग्स की जगह बल्लेबाज़ तेजल हसनबीस को टीम में शामिल किया है। हसनबीस का 6 वनडे मैचों में औसत 46.66 का है। तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे बुधवार को मुल्लांपुर में खेला जाएगा।
बीसीसीआई की मेडिकल टीम रोड्रिग्स की रिकवरी पर नज़र रखेगी क्योंकि आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 शुरू होने में अब दो हफ़्ते से भी कम समय बचा है और इस बल्लेबाज़ से भारत के अभियान में अहम भूमिका निभाने की उम्मीद है।
जेमिमा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ के पहले मैच में निराशाजनक प्रदर्शन किया था। उन्होंने 26 गेंदों पर 18 रन बनाए थे। भारत ने मैच में 7 विकेट पर 281 रन बनाए थे। स्मृति मंधाना, जो हाल ही में आईसीसी महिला वनडे बल्लेबाज़ रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हुईं थीं ने प्रतीका रावल और हरलीन देओल के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की थी। फ़ोबे लिचफ़ील्ड और बेथ मूनी की शानदार बल्लेबाज़ी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य हासिल कर लिया था।
Updated India ODI squad against Australia: हरमनप्रीत कौर (सी), स्मृति मंधाना (वीसी), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (डब्ल्यूके), क्रांति गौड़, सयाली सतघरे, राधा यादव, श्री चरणी, स्नेह राणा, उमा छेत्री (डब्ल्यूके), तेजल हसब्निस
स्टैंडबाय खिलाड़ी: प्रेमा रावत, प्रिया मिश्रा।