Pakistan cricket: अरे खुद कितना खेले हैं, जो बाबर को बाहर कर रहे...' सेलेक्टर्स पर भड़के जावेद मियांदाद

javed miandad on babar azam snub: बाबर आजम को एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम में नहीं चुने जाने पर जावेद मियांदाद ने नाराजगी जताई है।

Updated On 2025-08-18 15:14:00 IST

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को एशिया कप की टीम में जगह नहीं मिली।

javed miandad on babar azam snub: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक दिन पहले एशिया कप और यूएई में होने वाली ट्राई सीरीज (पाकिस्तान, यूएई और अफगानिस्तान के साथ) के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था। इस टीम में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान दोनों को जगह नहीं मिली। इस फैसले के बाद से ही पाकिस्तान में हंगामा मचा है। सेलेक्टर्स के इस निर्णय की जमकर आलोचना हो रही।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने सेलेक्शन पर सवाल उठाते हुए कहा, सेलेक्टर्स को खुद नहीं पता कि वो क्या कर रहे। क्या उन्होंने कभी क्रिकेट खेला है? बाबर आज़म जैसे महान खिलाड़ी को टीम से बाहर करना समझ से परे है। क्रिकेट में उतार-चढ़ाव स्वाभाविक हैं। एक खिलाड़ी को सही समय पर आत्मविश्वास के साथ प्रदर्शन करना चाहिए। क्रिकेट रेडियो की तरह होता है, उसे ट्यून करना होता है। वैसे ही बाबर की बल्लेबाजी को ट्यून करना होगा। वो विश्व स्तरीय प्लेयर हैं।'

सलमान अली आगा को कमान

तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम और बाएँ हाथ के तेज़ गेंदबाज़ सलमान मिर्ज़ा को टीम में शामिल किया गया है। सलमान अली आगा को त्रिकोणीय श्रृंखला और एशिया कप के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है।इस बीच, फखर ज़मान हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी कर चुके हैं। वेस्टइंडीज दौरे के दौरान उन्हें चोट लगी थी, लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट हैं और दोनों टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल किए गए हैं।

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबला

एशिया कप में भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई को ग्रुप ए में रखा गया हैजबकि श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग ग्रुप बी में हैं। ग्रुप चरण में सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेंगी।

भारत का सामना 10 सितंबर को यूएई से, 14 सितंबर को पाकिस्तान से और 19 सितंबर को ओमान से होगा। अगर भारत और पाकिस्तान सुपर 4 चरण में पहुँच जाते हैं, तो वे 21 सितंबर को फिर से आमने-सामने होंगे। टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा। अगर दोनों टीमें सुपर 4 में शीर्ष पर रहती हैं, तो टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान का तीसरा मुकाबला भी संभव है।

Tags:    

Similar News