jasprit bumrah: 'बुमराह, प्लीज पांचों टेस्ट खेलो...' LIVE शो में गावस्कर ने पत्नी संजना गणेशन से बुमराह को लेकर की खास गुजारिश की

jasprit bumrah: सुनील गावस्कर और चेतेश्वर पुजारा ने बुमराह की पत्नी संजना गणेशन के सासने बुमराह को लेकर खास गुजारिश की। दोनों ने संजना से कहा कि वो बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ पांचों टेस्ट खेलने के लिए मनाएं।

Updated On 2025-06-23 16:49:00 IST

Jasprit bumrah sanaja ganesan

jasprit bumrah: इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले (लीड्स) में खेले जा रहे पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने गजब का प्रदर्शन किया। भारतीय तेज़ गेंदबाज़ ने पहली पारी में 83 रन देकर 5 विकेट झटके और दिखा दिया कि क्यों वो इस वक्त दुनिया के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज़ हैं। 31 साल के बुमराह इस टेस्ट सीरीज़ में भारत के बॉलिंग अटैक की अगुवाई कर रहे। हालांकि उन्होंने पहले ही साफ कर दिया है कि वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत वो इस 5 मैचों की सीरीज़ में केवल 3 टेस्ट ही खेलेंगे।

बुमराह के शानदार प्रदर्शन से खुश होकर चेतेश्वर पुजारा ने लाइव टेलीकास्ट के दौरान बुमराह की पत्नी और स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन से खास अपील की। पुजारा ने कहा, 'मेरी आपसे एक रिक्वेस्ट है संजना... प्लीज आप बुमराह को मना लीजिए कि वो और टेस्ट खेलें। आप ही हैं जो उन्हें मना सकती हैं। हम सब आपकी ओर उम्मीद से देख रहे हैं।” 

चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले संजना ने यही सवाल बुमराह से भी पूछा कि गावस्कर और पुजारा चाह रहे कि आप सभी पांचों टेस्ट खेले। इस सवाल को बड़ी सफाई से बुमराह ने टाल दिया। 

5 टेस्ट खेलने ही होंगे: गावस्कर

पुजारा की बात को आगे बढ़ाते हुए दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गवास्कर ने भी बुमराह से पांचों टेस्ट खेलने की भावुक अपील कर दी। उन्होंने कहा, 'देखिए, अगला टेस्ट 8 दिन बाद है, तो कोई थकान नहीं होगी। फिर लॉर्ड्स है वो तो मिस नहीं कर सकते। मैनचेस्टर में गेंद हमेशा स्विंग करती है, तो वहां भी ज़रूरी हैं। आखिरी टेस्ट ओवल में है और उसके लिए भी पांच दिन हैं। मतलब पांचों टेस्ट बुमराह को खेलना चाहिए। बस, संजना जी आपसे निवेदन है कि बुमराह को मना लीजिए।'

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का बाकी बचा शेड्यूल

  • दूसरा टेस्ट: 2–6 जुलाई, एजबेस्टन, बर्मिंघम
  • तीसरा टेस्ट: 10–14 जुलाई, लॉर्ड्स
  • चौथा टेस्ट: 23–27 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
  • पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई–4 अगस्त, ओवल, लंदन

फिलहाल, बुमराह कौन-से दो टेस्ट मैच मिस करेंगे, इसका खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन गवास्कर और पुजारा जैसी दिग्गज आवाजें अब चाहते हैं कि टीम इंडिया का सबसे बड़ा हथियार पूरे सीरीज़ में मैदान पर दिखे।

Tags:    

Similar News