india vs england: 'जसप्रीत बुमराह फिट...' दूसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं? कोच ने बताया टीम इंडिया का प्लान

India vs England 2nd test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा। बुमराह दूसरा मैच खेलेंगे या नहीं, इसे लेकर टीम इंडिया असमंजस में है।

Updated On 2025-07-01 10:51:00 IST

जसप्रीत बुमराह दूसरे टेस्ट के लिए फिट हैं लेकिन खेलने पर फैसला आखिरी वक्त होगा। 

india vs england: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भले ही इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए फिट हों, लेकिन उन्हें एजबेस्टन में उतारने को लेकर टीम अब भी असमंजस में है। भारत के असिस्टेंट कोच रायन टेन डोशेटे ने कहा कि बुमराह फिट हैं लेकिन पूरे टेस्ट सीरीज में उन्हें सिर्फ तीन मैचों में ही खिलाया जाना है,इसलिए टीम सही वक्त का इंतजार कर रही।

डोशेटे ने कहा, 'बुमराह खेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं। लेकिन हमें ये तय करना है कि किन मैचों में उनका इस्तेमाल ज्यादा अहम रहेगा। लॉर्ड्स, मैनचेस्टर या ओवल में वो ज्यादा असरदार हो सकते हैं। पिच, मौसम और सीरीज की स्थिति को देखकर हम अंतिम फैसला लेंगे।'

एजबेस्टन में दो स्पिनर खेल सकते: डोशेट

दूसरे टेस्ट की एजबेस्टन पिच सूखी है लेकिन उस पर हल्की घास भी है, जिससे दो स्पिनर्स खेलने की संभावना मजबूत हो गई है। कोच ने संकेत दिए कि टीम शायद वॉशिंगटन सुंदर को दूसरे स्पिनर के तौर पर उतारे क्योंकि वो बल्लेबाजी में भी योगदान दे सकते हैं।

वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा तीनों नेट्स में अच्छी गेंदबाजी कर रहे लेकिन बल्लेबाजी गहराई को देखते हुए सुंदर को प्राथमिकता मिल सकती है। डोशेटे ने कहा,'हमारे पास तीन बेहतरीन स्पिनर्स हैं, लेकिन हमें यह देखना होगा कि कौन सा कॉम्बिनेशन हमारे लिए सही रहेगा—ऑलराउंडर स्पिनर या विशुद्ध स्पिनर।'

'नीतीश रेड्डी भी खेल सकते'

दूसरी ओर, नितीश रेड्डी को भी इस मैच में मौका मिल सकता है। पिछले टेस्ट में शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया था, लेकिन उन्होंने सिर्फ 16 ओवर फेंके और बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए। डोशेटे ने बताया कि नीतीश बल्लेबाजी ऑलराउंडर के तौर पर हमारे पास सबसे मजबूत विकल्प हैं। वो बहुत करीब हैं इस मैच में खेलने के।

स्लिप फील्डिंग में भी बदलाव की संभावना है। यशस्वी जायसवाल ने पिछले टेस्ट में तीन कैच छोड़े थे, जिसके बाद प्रैक्टिस सेशन में करुण नायर, केएल राहुल और शुभमन गिल को स्लिप में रखा गया। साई सुदर्शन और नीतीश रेड्डी को गली और चौथे स्लिप की प्रैक्टिस कराई गई।

बुमराह को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने का एक और कारण है-बारिश की संभावना। पहले, चौथे और पांचवें दिन बारिश की चेतावनी है। ऐसे में मैच का नतीजा निकलना मुश्किल लग सकता है। टीम इस संभावना के साथ बुमराह को अगले टेस्ट्स के लिए फ्रेश रखना चाहती है।

डोशेटे ने माना, 'हम बुमराह को दूसरे टेस्ट में खिला सकता हैं क्योंकि 2-0 की स्थिति से वापसी करना मुश्किल होगा, लेकिन हम मानते हैं कि हम इस टेस्ट को 1-1 से बराबर कर सकते हैं या हार टाल सकते हैं। ये तय करने की बात है कि अपने सबसे बड़े हथियार को कब मैदान में उतारना है।'

Tags:    

Similar News