viral video: प्रेस कॉन्फ्रेंस में आया रिपोर्टर की पत्नी का कॉल तो सवाल ही भूल गए बुमराह, वायरल हो रहा वीडियो
viral video: जसप्रीत बुमराह लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन के खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे तो उनके पास रखे रिपोर्टर के फोन की घंटी बज गई। इस पर उनका मजेदार रिएक्शन वायरल हो रहा।
viral video: जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर दिखा दिया कि वह क्यों भारत के सबसे खतरनाक तेज़ गेंदबाज़ों में से एक। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन उन्होंने 5 विकेट झटक कर न सिर्फ टीम इंडिया को वापसी दिलाई, बल्कि एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
बुमराह ने पहली पारी में 5 विकेट लेकर इंग्लैंड को 387 रन पर समेट दिया। इस प्रदर्शन के बाद उनका नाम लॉर्ड्स के ऑनर्स बोर्ड पर दर्ज हो गया। यह क्रिकेटर के लिए किसी सपने के सच होने जैसा होता है। बुमराह के शिकार बने, हैरी ब्रूक, जो रूट, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स और जोफ्रा आर्चर। उन्होंने 74 रन देकर 5 विकेट झटके। यह उनके टेस्ट करियर का 16वां और विदेशी धरती पर 13वां फाइव विकेट हॉल था।
इस उपलब्धि के साथ बुमराह ने कपिल देव का 34 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। कपिल ने विदेश में 12 बार पांच विकेट लिए थे। बुमराह अब इस सूची में सबसे आगे हैं।
इतना ही नहीं, उन्होंने वसीम अकरम के साथ SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाजों की सूची में बराबरी कर ली। दोनों के नाम 11-11 फाइवर्स हैं। इसके साथ ही, उन्होंने इमरान खान की बराबरी भी कर ली, जिन्होंने विदेशों में 13 बार पांच विकेट लिए थे।
मैच के बाद जब बुमराह प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे, तो वहां एक दिलचस्प वाकया हो गया। मीडिया से बातचीत के दौरान एक पत्रकार के फोन की घंटी बजने लगी। बिना नाराज़ हुए, बुमराह मुस्कराते हुए बोले, 'किसी की वाइफ का कॉल आ रहा है, लेकिन मैं नहीं उठाऊंगा!'
यह मज़ेदार पल कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फैंस ने बुमराह के इस हल्के-फुल्के अंदाज़ को खूब पसंद किया। बुमराह का यह प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए बेहद अहम था, क्योंकि पहले दिन वह विकेटलेस रहे थे। लेकिन उन्होंने अगले ही दिन दिखा दिया कि वह क्लास परमानेंट होती है। अब देखना होगा कि बुमराह की यह लय भारत को टेस्ट जीत तक पहुंचा पाती है या नहीं।