Team India: भारत को टी20 विश्व कप से पहले झटका, धाकड़ बैटर की हुई सर्जरी; न्यूजीलैंड सीरीज से आउट!
Tilak Varma surgery: तिलक वर्मा का न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलना मुश्किल लग रहा। उनकी टेस्टिकुलर सर्जरी हुई है।
तिलक वर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं खेलेंगे।
Tilak Varma surgery: भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा का 21 जनवरी से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली T20I सीरीज़ में खेलना मुश्किल है क्योंकि बुधवार को ही राजकोट में उनकी टेस्टिकुलर सर्जरी हुई।
तिलक ने मंगलवार को बंगाल के खिलाफ हैदराबाद का विजय हजारे ट्रॉफी मैच खेला था। रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें चोट मैच के दौरान नहीं लगी थी। बाद में उन्हें दर्द हुआ और उन्हें तुरंत स्कैन कराने की सलाह दी गई, जिसके बाद प्रोसीजर हुआ। उम्मीद है कि वह अगले कुछ दिनों में बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में रिपोर्ट करेंगे, और उनके रिहैब और वापसी का टाइमलाइन उनकी जांच के बाद तय किया जाएगा। हालांकि इसमें तीन-चार हफ्ते लग सकते हैं।
तिलक की चोट और रिकवरी पीरियड का मतलब है कि वह 7 फरवरी को मुंबई में अमेरिका के खिलाफ इंडिया के T20 वर्ल्ड कप के पहले मैच के लिए पूरी तरह फिट हो सकते हैं। उनके दूसरे ग्रुप मैच नामीबिया (12 फरवरी), पाकिस्तान (15 फरवरी) और नीदरलैंड्स (18 फरवरी) के खिलाफ हैं।
दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के बाद, तिलक ने विजय हजारे ट्रॉफी में दो 50-ओवर के मैचों में हैदराबाद को लीड किया। उन्होंने 3 जनवरी को चंडीगढ़ के खिलाफ 109 और मंगलवार को बंगाल के खिलाफ 34 रन बनाए।
तिलक पिछले 6 महीनों से भारत की टी20 टीम के अहम सदस्य रहे हैं। उन्होंने पिछले तीन टूर्नामेंट- एशिया कप (सितंबर), ऑस्ट्रेलिया T20I (अक्टूबर) और साउथ अफ्रीका T20I (दिसंबर) में खेला है। उन्होंने पिछले साल 18 इनिंग्स में 47.25 के एवरेज और 129.15 के स्ट्राइक रेट से 567 रन बनाए थे।
भारत ने अभी तक न्यूजीलैंड के खिलाफ 21, 23, 25, 28 और 31 जनवरी को होने वाले पांच टी20 के लिए रिप्लेसमेंट का नाम नहीं बताया है। टीमें 31 जनवरी, 2026 तक ICC की मंजूरी के बिना अपनी T20 वर्ल्ड कप टीम में बदलाव कर सकती हैं।