Cricket News: रणजी ट्रॉफी खेल चुका क्रिकेटर मैदान पर गिरा, अस्पताल में हो गई मौत
Mizoram Ranji cricketer Died: मिजोरम के एक क्रिकेटर की मैच के दौरान गिरने के कुछ घंटों बाद मौत हो गई।
Mizoram Ranji cricketer Died: मिजोरम के लिए रणजी ट्रॉफी खेल चुके क्रिकेटर की मौत।
Mizoram Ranji cricketer Died: मिजोरम के एक क्रिकेटर की मैच के दौरान गिरने के कुछ घंटों बाद मौत हो गई। लालरेमरुता खियांगटे, जिन्होंने मिजोरम के लिए कुछ रणजी ट्रॉफी मैच खेले थे, उन्हें गुरुवार को सिहमुई (मिजोरम) में एक सेकंड डिवीजन स्क्रीनिंग टूर्नामेंट में खेलते समय स्ट्रोक आया। लालरेमरुता ने 2018 और 2022 के बीच मिजोरम के लिए दो फर्स्ट-क्लास मैच और सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी में 7 मैच खेले।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ मिजोरम ने एक बयान में कहा,'उन्होंने रणजी ट्रॉफी में दो बार और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सात बार मिजोरम का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने लोकल लेवल पर कई क्लबों के लिए भी खेला था। हमारी दुआएं उनके परिवार के साथ हैं;भगवान उन्हें इस बड़े नुकसान से उबरने में हिम्मत दे।'
मिजोरम के स्पोर्ट्स और यूथ सर्विसेज मिनिस्टर लालनघिंग्लोवा हमार ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने कहा, 'उन्हें (खियांगटे) अपनी टीम, वेंघनुई रेडर्स क्रिकेट क्लब और चॉनपुई ILMOV क्रिकेट क्लब के बीच मैच के दौरान सांस लेने में दिक्कत हुई। इस मुश्किल समय में मेरी गहरी संवेदनाएं उनके दुखी परिवार, दोस्तों और खेल जगत के सदस्यों के साथ हैं।'