India vs Pakistan: शाहीन अफरीदी ने वर्ल्ड कप से पहले उगला जहर, टीम इंडिया के लिए बोल दी बड़ी बात

India vs Pakistan:शाहीन अफरीदी ने एशिया कप में भारत पर खेल भावना तोड़ने का आरोप लगाया। हैंडशेक और ट्रॉफी न लेने के फैसले को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया।

Updated On 2026-01-08 21:01:00 IST

शाहीन अफरीदी ने टीम इंडिया को लेकर बड़ी बात कही है। 

India vs Pakistan T20 World cup 2026: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारत और पाकिस्तान मुकाबले की गर्मी अभी से बढ़ने लगी। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने भारतीय टीम पर एशिया कप के दौरान खेल भावना के उल्लंघन का आरोप लगाया। अफरीदी का कहना है कि पिछले साल हुए एशिया कप में भारत का रवैया खेल भावना के खिलाफ था।

अफरीदी ने भारतीय टीम के उस फैसले की ओर इशारा किया, जिसमें मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने की औपचारिकता नहीं निभाई गई। इतना ही नहीं,एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय टीम ने ट्रॉफी लेने से भी इनकार कर दिया था। यह ट्रॉफी एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी को देनी थी,जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन भी हैं।

भारत ने यह फैसला पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लिया था। भारतीय टीम ने यह कदम भारतीय सेना के समर्थन और ऑपरेशन सिंदूर के लिए एकजुटता दिखाने के लिए उठाया था, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था।

इस पूरे घटनाक्रम के बाद मोहसिन नकवी,जो पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं, ट्रॉफी को अपने साथ होटल ले गए और बाद में उसे दुबई स्थित ACC मुख्यालय में सुरक्षित रखवा दिया। नकवी का कहना रहा है कि अगर भारत ट्रॉफी लेना चाहता है तो उसे उनसे ही आकर लेना होगा।

हाल ही में मीडिया से बातचीत में शाहीन अफरीदी ने कहा,'सरहद के उस पार लोगों ने खेल भावना का उल्लंघन किया लेकिन हमारा काम क्रिकेट खेलना है और हम उसी पर ध्यान देंगे। हम मैदान पर ही जवाब देने की कोशिश करेंगे।' अफरीदी ने अब तक पाकिस्तान के लिए 33 टेस्ट, 71 वनडे और 96 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा राजनयिक तनाव के चलते दोनों टीमें अब सिर्फ आईसीसी या महाद्वीपीय टूर्नामेंट में ही आमने-सामने होती हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भी दोनों टीमें एक ही ग्रुप में रखी गई हैं। भारत, जो मौजूदा चैंपियन है, और पाकिस्तान को ग्रुप ए में जगह मिली है। दोनों टीमें 15 फरवरी को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 7 फरवरी से शुरू होगा। ऐसे में यह मुकाबला एक बार फिर हाई-वोल्टेज ड्रामा से भरपूर होने की उम्मीद है।

Tags:    

Similar News