IND vs NZ: टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज, धाकड़ बैटर अब न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगा
IND vs NZ ODI Series: न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज से पहले भारत के लिए अच्छी खबर है। श्रेयस अय्यर को स्क्वॉड से जुड़ने की हरी झंडी मिल गई।
IND vs NZ ODI Series: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी राहत की खबर आई। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज और वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर को फिट घोषित कर दिया गया। वह अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम से जुड़ेंगे। श्रेयस शुक्रवार को भारतीय स्क्वॉड को जॉइन करेंगे, यानी पहले वनडे से ठीक दो दिन पहले।
श्रेयस अय्यर को इस महीने की शुरुआत में 15 सदस्यीय भारतीय टीम में चुना गया था लेकिन उनकी फिटनेस पर अंतिम फैसला घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन के बाद लिया जाना था। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में खेलकर यह साबित कर दिया कि वह पूरी तरह फिट हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार हैं।
श्रेयस पिछले साल 25 अक्टूबर को सिडनी में खेले गए वनडे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। कैच पकड़ने की कोशिश में उन्हें गंभीर चोट लगी थी और उनकी तिल्ली (स्प्लीन) में लैकरेशन हो गया था, जिसके चलते अंदरूनी ब्लीडिंग शुरू हो गई। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस चोट के कारण वह भारत की घरेलू सीरीज से बाहर हो गए थे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल पाए थे।
श्रेयस ने विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेलते हुए शानदार वापसी की। उन्होंने 2 मुकाबलों में 82 और 45 रनों की अहम पारियां खेलीं। इतना ही नहीं, शार्दुल ठाकुर की गैरमौजूदगी में उन्होंने इन दोनों मैचों में मुंबई टीम की कप्तानी भी संभाली, जिससे उनकी फिटनेस और लीडरशिप दोनों पर मुहर लगी।
भारतीय वनडे टीम का ज्यादातर हिस्सा 7 जनवरी को वडोदरा पहुंच चुका। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। यह वडोदरा के लिए भी खास मौका है, क्योंकि शहर करीब 15 साल बाद किसी मेंस अंतरराष्ट्रीय मुकाबले की मेजबानी करेगा। नया कोटांबी स्टेडियम इससे पहले महिला प्रीमियर लीग और महिला वनडे मैचों की मेजबानी कर चुका।
श्रेयस की वापसी से भारतीय मिडिल ऑर्डर को मजबूती मिलेगी और टीम मैनेजमेंट को प्लेइंग इलेवन चुनने में ज्यादा विकल्प मिलेंगे। न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ यह वापसी भारत के लिए बेहद अहम मानी जा रही है।
India ODI squad: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल।