T20 World cup 2026: श्रीलंका ने खेला बड़ा दांव, भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले को बनाया अपना कोच, T20 WC तक रहेगा टीम के साथ
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा दांव चला है। बोर्ड ने भारत के पूर्व बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ को 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपना बैटिंग कोच नियुक्त किया है।
Vikram Rathour Sri lanka cricket team: श्रीलंका ने टी20 विश्व कप के लिए बैटिंग कंसल्टेंट नियुक्त किया है।
Vikram Rathour Sri lanka cricket: भारत के पूर्व ओपनिंग बैटर और टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच रह चुके विक्रम राठौड़ को श्रीलंका की क्रिकेट टीम का बैटिंग कोच बनाया गया। विक्रम टी20 विश्व कप 2024 जीतने वाली भारतीय टीम के बैटिंग कोच रहे थे और उसके बाद पद छोड़ दिया था।
श्रीलंका क्रिकेट ने गुरुवार को एक बयान में कहा, 'यह अपॉइंटमेंट ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम की तैयारी पर खास फोकस के साथ है।' राठौड़ 18 जनवरी को टीम में शामिल होंगे, जो इंग्लैंड के खिलाफ श्रीलंका की घरेलू व्हाइट-बॉल सीरीज़ शुरू होने से 4 दिन पहले है, और 10 मार्च तक टीम के साथ रहेंगे। बता दें कि टी20 विश्व कप 2026 भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होगा और टूर्नामेंट का फाइनल 8 मार्च को खेला जाएगा।
हाल के दिनों में श्रीलंका की क्रिकेट टीम में कई बदलाव हुए हैं। लसिथ मलिंगा को कंसल्टेंट बॉलिंग कोच बनाए रखा गया है। हालांकि यह अरेंजमेंट T20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले खत्म हो जाएगा और भारतीय टीम के एक और पूर्व स्टाफ़ आर श्रीधर को फील्डिंग कोच बनाया गया है। इसके अलावा, दासुन शनाका ने वर्ल्ड कप के आखिर तक चरित असलांका की जगह T20 कैप्टन का पद संभाला है, और पूर्व तेज गेंदबाज प्रमोद्य विक्रमसिंघे ने मेंस सेलेक्शन कमेटी के हेड का पद संभाला है।
राठौड़, जिन्होंने 1996 और 1997 के बीच 6 टेस्ट और 7 वनडे खेले,का पंजाब के साथ घरेलू करियर शानदार रहा। भारत के बैटिंग कोच के तौर पर बीसीसीआई के साथ उनका पांच साल का कॉन्ट्रैक्ट 2024 में कैरिबियन में T20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत के बाद खत्म हो गया था। उस दौरान, उन्होंने हेड कोच रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़, दोनों के साथ काम किया।
इसके बाद वह राजस्थान रॉयल्स (RR) में शामिल हो गए थे, जब द्रविड़ हेड कोच थे, और उन्होंने श्रीलंका के पूर्व कैप्टन कुमार संगकारा के साथ मिलकर काम किया है, जो IPL टीम के क्रिकेट डायरेक्टर हैं और 2026 सीज़न तक हेड कोच भी हैं। राठौड़ ने 2024 के आखिर में न्यूजीलैंड टेस्ट टीम के साथ भी कुछ समय के लिए काम किया है, जो एक शॉर्ट-टर्म अरेंजमेंट था।