ind vs eng 2nd test: जसप्रीत बुमराह खेलेंगे दूसरा टेस्ट? टीम इंडिया की जीत के लिए लेंगे रिस्क, नेट्स से मिली गुड न्यूज
ind vs eng 2nd test: जसप्रीत बुमराह ने एजबेस्टन टेस्ट से पहले नेट्स पर गेंदबाज़ी की, जिससे उनके खेलने की उम्मीदें बढ़ीं। कोच गौतम गंभीर ने कहा है कि बुमराह का चयन हर मैच की स्थिति के अनुसार होगा। भारत 0-1 से पीछे है और बर्मिंघम टेस्ट में जीत के लिए तेज गेंदबाज़ों की फॉर्म अहम होगी।
jasprit bumrah एशिया कप 2025 खेलेंगे या नहीं?
ind vs eng 2nd test: हेडिंग्ले टेस्ट में हार के बाद भारत की निगाहें अब बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर होने वाले दूसरे टेस्ट पर टिक गई हैं। शनिवार को टीम इंडिया की तैयारियों के दूसरे दिन सबसे बड़ी राहत की खबर आई-स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह नेट्स पर वापसी करते नजर आए।शुक्रवार को जब उन्होंने ट्रेनिंग मिस की थी, तब उनके खेलने को लेकर कई सवाल उठने लगे थे, लेकिन अब उनके गेंदबाज़ी अभ्यास ने उम्मीद जगा दी है।
बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने भी नेट्स में गेंदबाज़ी की। सिराज ने पहले दिन बैटिंग प्रैक्टिस की थी और दूसरे दिन गेंद थामते ही उन्होंने रफ्तार भर दी। यह टीम के लिए अहम संकेत हैं, क्योंकि पहले टेस्ट में गेंदबाज़ी में वह धार नहीं दिखी जिसकी उम्मीद थी। बुमराह ने न केवल आधा घंटा गेंदबाजी की, बल्कि नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास भी किया।
बुमराह ने हेडिंग्ले में 44 ओवर की थकाऊ गेंदबाज़ी की थी। ऐसे में टीम मैनेजमेंट उनकी फिटनेस और थकान को देखते हुए उन्हें केवल तीन टेस्ट में खेलने की रणनीति पर काम कर रहा। कोच गौतम गंभीर ने पहले ही साफ कर दिया है कि बुमराह को हर टेस्ट में नहीं उतारा जाएगा, चाहे टीम की स्थिति कुछ भी हो। चयन ‘मैच-टू-मैच’ आधार पर होगा।
बल्लेबाज़ों में दिखा जोश
दूसरे दिन बल्लेबाज़ों में सबसे पहले नेट्स पर साईं सुदर्शन नजर आए, जो हेडिंग्ले में डेब्यू करने वाले युवा खिलाड़ी हैं। हालांकि कप्तान शुभमन गिल, उपकप्तान ऋषभ पंत, केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल शनिवार को ट्रेनिंग से गायब रहे। ये चारों खिलाड़ी शुक्रवार को लंबे समय तक नेट्स में बल्लेबाज़ी कर चुके थे।
सीरीज़ में वापसी का मौका
भारत फिलहाल 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 0-1 से पीछे है। हेडिंग्ले में मिली पांच विकेट की हार के बाद अब एजबेस्टन टेस्ट ‘करो या मरो’ जैसा बन गया है। बुमराह जैसे अनुभवी गेंदबाज की वापसी से भारत की गेंदबाज़ी में संतुलन लौट सकता है, जिससे टीम बराबरी की उम्मीद कर रही है।