Jasprit bumrah: बेन स्टोक्स के साथ बुमराह की भी 'सेंचुरी', टेस्ट करियर में पहली बार हुआ ऐसा
Jasprit bumrah: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन बेन स्टोक्स के साथ भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह ने भी सेंचुरी पूरी की। हालांकि, बुमराह का ये शतक रन बनाने से नहीं, बल्कि देने से जुड़ा है। अपने टेस्ट करियर में बुमराह ने पहली बार एक पारी में 100 रन दिए हैं।
इरफान पठान ने जसप्रीत बुमराह के इंग्लैंड में प्रदर्शन पर सवाल उठाए हैं।
Jasprit bumrah conceded 100 runs: मैनेचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड की स्थिति काफी मजबूत हो गई है। मैच के चौथे दिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपना शतक पूरा किया। ये स्टोक्स के करियर का 14वां शतक है। स्टोक्स के अलावा भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी मैनचेस्टर टेस्ट में अपनी सेंचुरी पूरी की। हालांकि, बुमराह का ये शतक रन बनाने से नहीं, बल्कि लुटाने से जुड़ा है। बुमराह के टेस्ट करियर में ऐसा पहली बार हुआ है, जब उन्होंने एक पारी में 100 रन दिए हैं।
मैनचेस्टर से पहले, बुमराह ने अपने करियर में 47 टेस्ट खेले थे और कभी भी पारी में 100 रन नहीं दिए थे लेकिन यहां वो रिकॉर्ड भी टूट गया और बुमराह के नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। इससे पहले, बुमराह ने एक पारी में सबसे अधिक 99 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल मेलबर्न टेस्ट में दिए थे।
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन, बुमराह 140 किमी प्रति घंटे से ज़्यादा की रफ़्तार तक नहीं पहुंच पाए और लय हासिल करने में जूझता रहे। दूसरे सत्र में उन्होंने चोट की भी शिकायत की, लेकिन भारत के लिए शुक्र है कि तीसरे सत्र में वह वापसी कर गए।
चौथे दिन की सुबह, बुमराह ने लियाम डॉसन का विकेट लिया। उन्होंने जेमी स्मिथ को भी पवेलियन की राह दिखाई। बुमराह ने लियाम डॉसन को आउट कर इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट भी पूरे किए। बुमराह का इंग्लैंड के खिलाफ 29वां मैच है और उन्होंने 100 विकेट पूरे कर लिए। वह कपिल देव, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा और कुंबले के बाद इंग्लैंड के खिलाफ 100+ विकेट लेने वाले पांचवें भारतीय बने हैं।
बुमराह के अच्छा प्रदर्शन न कर पाने की वजह से दबाव दूसरे तेज़ गेंदबाज़ों पर आ गया, लेकिन दुर्भाग्य से, कोई भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका और इंग्लैंड ने मैच पर पूरी तरह पकड़ बना ली और अब यहां से कोई चमत्कार ही भारत को हार से बचा सकता है।