Auqib Nabi: कश्मीर के गेंदबाज का कमाल, डेब्यू पर डबल हैट्रिक लेकर रचा इतिहास

Auqib Nabi record: जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी ने दलीप ट्रॉफी में इतिहास रचा है। उन्होंने ईस्ट जोन के खिलाफ मैच में डबल हैट्रिक (4 गेंद में 4 विकेट) लेने का कारनामा किया है। दलीप ट्रॉफी में ऐसा पहली बार हुआ है।

Updated On 2025-08-29 19:15:00 IST

जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी ने दलीप ट्रॉफी में इतिहास रचा है।

Auqib Nabi record: जम्मू-कश्मीर के तेज़ गेंदबाज़ आकिब नबी ने दलीप ट्रॉफी में अपने डेब्यू मैच में ही कमाल कर दिया। नॉर्थ जोन की ओर से खेल रहे नबी ने ईस्ट ज़ोन के खिलाफ डबल हैट्रिक (4 गेंदों में 4 विकेट) ली। नबी पिछले रणजी ट्रॉफी सीज़न में सर्वश्रेष्ठ तेज़ गेंदबाज़ थे और उन्होंने अपने पिछले फर्स्ट क्लास मैच में भी केरल के खिलाफ 6 विकेट लिए थे। 

नबी ने दलीप ट्रॉफी में देश के बेस्ट बल्लेबाजों के खिलाफ भी इसी फॉर्म को बरकरार रखा। पहले 8 ओवर में कोई विकेट नहीं लेने वाले नबी ने सिर्फ़ 13 ओवरों में 5 विकेट चटकाए। नबी ने गेंद से कमाल दिखाने से पहले नॉर्थ जोन के लिए 33 गेंद में 44 रन की पारी भी खेली थी। 

नबी की गेंदबाजी में शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। वो ईस्ट जोन के खिलाफ नई गेंद से कारगर साबित नहीं हुए थे। उन्हें पहला विकेट तब मिला जब नॉर्थ जोन के पहली पारी के स्कोर से ईस्ट जोन की टीम 183 रन पीछे थी। उन्होंने ईस्ट जोन के बेस्ट बैटर विराट सिंह को क्लीन बोल्ड किया। विराट 69 रन बना चुके थे। इसके बाद तो नबी रुके नहीं। उन्होंने मनीषी को विकेट के सामने पकड़ा और एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया।

मनीषी खाता तक नहीं खोल पाए। ये बनी का दो गेंद में दूसरा विकेट था। इसके बाद आकिब नबी ने अपने पहले दलीप ट्रॉफी मैच में मुख्तार हुसैन को क्लीन बोल्ड कर हैट्रिक पूरी की।

222/5 के स्कोर से ईस्ट जोन का स्कोर 222/8 हो गया। अपने अगले ओवर की पहली गेंद पर नबी ने सूरज सिंधु जायसवाल का विकेट लिया और इस तरह उन्होंने डबल हैट्रिक पूरी की। क्रिकेट में अगर कोई गेंदबाज लगातार 4 गेंदों में 4 विकेट लेता है तो ये डबल हैट्रिक कहलाता है। वह दलीप ट्रॉफी में डबल हैट्रिक लेने वाले पहले और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बन गए। ईस्ट ज़ोन ने आखिरी 5 विकेट सिर्फ़ 8 रन पर गंवाए और नबी ने सभी विकेट लेकर नॉर्थ ज़ोन को 175 रनों की बढ़त दिला दी।

फर्स्ट क्लास में 4 गेंदों में 4 विकेट लेने वाले भारतीय

  • शंकर सैनी, दिल्ली बनाम हिमाचल प्रदेश, 1988
  • मोहम्मद मुधासिर, जम्मू और कश्मीर बनाम राजस्थान, 2018
  • कुलवंत खेजरोलिया, मध्य प्रदेश बनाम बड़ौदा, 2024
  • आकिब नबी, उत्तरी क्षेत्र बनाम पूर्वी क्षेत्र, 29 अगस्त, 2025

दलीप ट्रॉफी के इतिहास में हैट्रिक की सूची

  • कपिल देव - उत्तर क्षेत्र बनाम पश्चिम क्षेत्र, 1978
  • साईराज बहुतुले - पश्चिम क्षेत्र बनाम पूर्व क्षेत्र, 2001
  • आकिब नबी - उत्तर क्षेत्र बनाम पूर्व क्षेत्र, 2025
Tags:    

Similar News