IND vs ENG 1st Test: पहले मैच के लिए इंग्लैंड की टीम घोषित, खतरनाक ऑलराउंडर की वापसी; दो नए चेहरे
IND vs ENG 1st Test; भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून से शुरू होगी। पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने टीम का ऐलान कर दिया है। देखें फुल स्क्वाड।
England squad for first Test vs India: इंग्लैंड ने पहले टेस्ट के लिए टीम का ऐलान किया।
ind vs eng 1st test: भारत के खिलाफ 20 जून से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने टीम की घोषणा कर दी। सबसे बड़ा सरप्राइज जेमी ओवर्टन की वापसी है, जिन्हें गस एटकिंसन के बाहर होने के बाद पहले टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है। वहीं क्रिस वोक्स और ब्रायडन कार्स भी फिट होकर टीम में लौट आए हैं।
गस एटकिंसन को हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते टीम से बाहर होना पड़ा है। उनकी गैरमौजूदगी में इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी यूनिट पर असर पड़ा है क्योंकि मार्क वुड, ओली स्टोन और जोफ्रा आर्चर पहले ही सीरीज से बाहर हैं या फिट नहीं हैं।
जेमी ओवर्टन की 'हेडिंग्ले वापसी'
ओवर्टन ने अपना इकलौता टेस्ट 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैडिंग्ले में ही खेला था, जहां उन्होंने 97 रनों की मैच टर्निंग पारी खेली थी और दोनों पारियों में एक-एक विकेट भी झटके थे। हालांकि, हाल ही में एक वनडे मैच में उनकी उंगली टूट गई थी और पिछले एक साल में उन्होंने सिर्फ तीन काउंटी मैच ही खेले हैं। इसके बावजूद उन्हें मैथ्यू पॉट्स पर तरजीह दी गई।
बल्लेबाजी में बढ़ी टेंशन: बेथेल की वापसी
IPL में व्यस्त होने के कारण जिम्बाब्वे सीरीज से बाहर रहे जैकब बेथेल की वापसी इंग्लैंड को नई सिरदर्दी दे सकती। बेथेल ने न्यूजीलैंड दौरे पर नंबर 3 पर तीन हाफ सेंचुरी लगाकर खुद को मजबूत दावेदार बनाया था। लेकिन हाल में क्रॉली और पोप दोनों ने जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक जमाए, जिससे प्लेइंग इलेवन में चयन को लेकर टकराव तय है।
वोक्स और टंग को मिला मौका
क्रिस वोक्स और जोश टंग इंडिया-ए के खिलाफ इंग्लैंड लायंस की ओर से नॉर्थमैप्टन में खेलने उतरेंगे ताकि टेस्ट से पहले लय में आ सकें। सैम कुक, जिन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू किया था, भी टीम में हैं लेकिन शुरुआती मैच में उन्हें बैकअप के तौर पर रखा जा सकता है।
भारत के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज का शेड्यूल
- पहला टेस्ट – हैडिंग्ले (20 जून)
- दूसरा – एजबेस्टन
- तीसरा – लॉर्ड्स
- चौथा – ओल्ड ट्रैफर्ड
- पांचवां – द ओवल
भारतीय टीम में भी बदलाव हुआ है, जहां विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन रिटायर हो चुके हैं और शुभमन गिल पहली बार कप्तानी करेंगे। इंडिय़ा- A टीम इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मैच खेल रही जबकि बाकी खिलाड़ी शुक्रवार को इंग्लैंड पहुंचेंगे।
England squad for first Test vs India: शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, ज़ैक क्राउली, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), जोश टंग, क्रिस वोक्स।