Anderson-Tendulkar Trophy: मैं फिट नहीं, तेंदुलकर के साथ ट्रॉफी पर नाम को लेकर जेम्स एंडरसन ने फिर दिया बयान

Anderson-Tendulkar Trophy: जेम्स एंडरसन ने सचिन तेंदुलकर के साथ अपना नाम एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी से जुड़ने को सम्मान की बात बताया है। हालांकि, उन्होंने ये माना है कि वो खुद को इसके लिए फिट नहीं मानते।

Updated On 2025-07-20 17:42:00 IST

Anderson-Tendulkar Trophy: इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा है कि जब उन्होंने अपने नाम को सचिन तेंदुलकर के साथ ट्रॉफी पर देखा, तो उन्हें खुद को वहां फिट नहीं पाया। भारत और इंग्लैंड के बीच अब जो टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, उसे 'एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी' नाम दिया गया है। इससे पहले इसे पटौदी ट्रॉफी के नाम से जाना जाता था। एंडरसन ने कहा कि सचिन उनके लिए हमेशा से एक आइकॉन रहे हैं। उनके साथ ट्रॉफी साझा करना सम्मान की बात है।

एंडरसन ने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 'यह सिर्फ ट्रॉफी पर नाम होने की बात नहीं है, बल्कि यह बात और भी बड़ी हो जाती है जब वह नाम सचिन तेंदुलकर जैसा हो। मेरे लिए वे दुनिया के सबसे महान क्रिकेटरों में से एक हैं। मैं उन्हें बचपन से देखता आया हूं, उनके खिलाफ खेला भी हूं। उनके साथ कुछ साझा करना मेरे लिए सम्मान की बात है।'

इससे पहले भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को 'पटौदी ट्रॉफी' के नाम से जाना जाता था, जो इफ्तिखार अली खान पटौदी और मंसूर अली खान पटौदी को समर्पित थी। लेकिन अब सीरीज का नाम बदला गया है और सचिन ने यह सुनिश्चित किया कि पटौदी परिवार का नाम सीरीज से जुड़ा रहे।

सचिन तेंदुलकर ने इस पर कहा था, 'मैंने बीसीसीआई और ईसीबी से इस बारे में बात की थी। हमने तय किया कि जीतने वाले कप्तान को 'पटौदी मेडल ऑफ एक्सीलेंस' दिया जाएगा ताकि पटौदी की विरासत जीवित रहे। जो लोग भारतीय क्रिकेट और विश्व क्रिकेट में योगदान देते हैं, उन्हें सम्मान और याद रखना चाहिए।'

सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में 200 मैच खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उनका करियर 1989 से 2013 तक चला। वहीं एंडरसन ने 2003 से 2024 तक 188 टेस्ट खेले हैं। दोनों अपने देश के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी हैं। इस वक्त पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है। भारत ने दूसरा टेस्ट जीता था, जबकि इंग्लैंड ने पहला और तीसरा मुकाबला अपने नाम किया है।

Tags:    

Similar News