ipl 2025: आईपीएल 2025 के आखिरी लेग में बढ़ गई आरसीबी की ताकत, 2 खिलाड़ी टीम से जुड़ गए
ipl 2025: इंग्लिश ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन और जैकब बेथेल भी RCB से जुड़ चुके हैं। हालांकि, कुछ विदेशी खिलाड़ी जैसे एनगिडी और हेज़लवुड आखिरी मैचों से बाहर हो सकते हैं।
ipl 2025: आईपीएल 2025 के फिर से शुरू हुए आखिरी चरण के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को एक बार फिर विदेशी खिलाड़ियों का साथ मिलने लगा है। वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड टीम से जुड़ गए हैं। उनके साथ आंद्रे रसेल, सुनील नारायण (कोलकाता नाइट राइडर्स) और मेंटर ड्वेन ब्रावो भी भारत लौटे हैं।
शेफर्ड वेस्टइंडीज की वनडे टीम का हिस्सा हैं जो 21 से 25 मई तक आयरलैंड और फिर 29 मई से इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी। लेकिन अभी यह साफ नहीं है कि इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले वेस्टइंडीज के खिलाड़ी IPL के प्लेऑफ तक भारत में रुक पाएंगे या नहीं।
लिविंगस्टोन और बेथेल भी लौटे टीम में
इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन भी RCB कैंप से जुड़ चुके हैं। उन्हें इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम से ड्रॉप किया गया है, इसलिए वे IPL के बचे हुए मैच खेल सकेंगे। वहीं, जैकब बेथेल, जो फिल सॉल्ट की बीमारी की वजह से RCB के लिए डेब्यू कर चुके हैं, अगली दो मुकाबलों (KKR और SRH के खिलाफ) तक उपलब्ध रहेंगे। इसके बाद वे लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच से पहले इंग्लैंड लौट जाएंगे।
RCB प्लेऑफ के करीब
RCB ने अब तक 11 मैचों में 16 पॉइंट्स जुटा लिए हैं और प्लेऑफ में पहुंचने की मजबूत स्थिति में है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंग्लिश बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को 25 मई तक IPL खेलने की अनुमति दी है, जबकि नई फाइनल डेट 3 जून है। इसी कारण बेथेल इंग्लैंड की जिम्बाब्वे के खिलाफ 4-दिवसीय टेस्ट टीम में नहीं चुने गए हैं।
हेज़लवुड और एनगिडी के खेलने को लेकर तस्वीर साफ नहीं
जॉश हेज़लवुड कंधे की चोट से जूझ रहे हैं और अगर IPL न रुका होता तो वे शायद पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो जाते। उनकी जगह लुंगी एनगिडी ने 3 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ डेब्यू किया था। नगिडी अब साउथ अफ्रीका की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल टीम का हिस्सा हैं और संभवतः 25 मई तक IPL छोड़ देंगे।
फिल सॉल्ट होंगे उपलब्ध
RCB के लिए राहत की बात यह है कि फिल सॉल्ट अब पूरी तरह फिट हैं और IPL 2025 के बचे हुए सभी मैचों में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। वह इंग्लैंड की T20 टीम में शामिल हैं, लेकिन ये मुकाबले 6 जून से शुरू होंगे।