IPL 2025 Qualifier 2: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ मुकाबलों से पहले अहमदाबाद में लगातार हुई बारिश ने फैंस और फ्रेंचाइजियों की चिंता बढ़ा दी है। पंजाब किंग्स (PBKS) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच रविवार, 1 जून को होने वाले क्वालीफायर 2 मुकाबले को लेकर मौसम का मिजाज अब तक अनिश्चित बना हुआ है। हालांकि, ताजा मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार शाम तक मौसम शुष्क और अनुकूल रहने की उम्मीद है।
बारिश ने बढ़ाई चिंता, लेकिन राहत की उम्मीद
पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के चलते यह आशंका जताई जा रही थी कि कहीं अहम मुकाबला बाधित न हो जाए। IPL की प्लेऑफ मैचों के नियमों के अनुसार, क्वालीफायर 2 के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है। ऐसे में मुकाबले का आयोजन 1 जून को ही अनिवार्य रूप से किया जाना है। यदि बारिश के कारण मुकाबला रद्द होता है और सुपर ओवर संभव नहीं होता, तो लीग चरण में ऊंची रैंकिंग वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा।
PBKS को तालिका में बढ़त का फायदा
इस नियम के चलते पंजाब किंग्स को स्पष्ट बढ़त मिलती है, क्योंकि वे लीग तालिका में शीर्ष स्थान पर रहे थे। वहीं, मुंबई इंडियंस चौथे स्थान पर रही थी। इसका मतलब है कि अगर मैच रद्द होता है तो PBKS सीधे फाइनल में पहुंच जाएगा। PBKS को क्वालीफायर 1 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन शीर्ष पर रहने की वजह से उन्हें फाइनल में पहुंचने का दूसरा मौका मिला है।
शाम को बारिश की थोड़ी संभावना, पर खेल संभव
मौसम विभाग की मानें तो रविवार को दोपहर के बाद हल्की बारिश की संभावना है, खासकर शाम 5:00 बजे के आसपास। हालांकि, शाम को मौसम के शुष्क रहने की उम्मीद जताई गई है, जिससे पूरा मैच खेले जाने की उम्मीद बनी हुई है। दोनों टीमें फाइनल में पहुंचने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और मौसम पर नजर रखे हुए हैं।
फाइनल में RCB कर रही है इंतजार
PBKS और MI के बीच जीतने वाली टीम 3 जून को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेगी, जो पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है और अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी की तलाश में है।