ipl 2025 final: 4 साल में तीसरी बार अहमदाबाद में हो सकता फाइनल, प्लेऑफ के लिए भी वेन्यू हुए शॉर्टलिस्ट

ipl 2025 playoffs venue: आईपीएल 2025 का फाइनल 3 जून को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में होने की संभावना है। बाकी प्लेऑफ मैच के लिए वानखेड़े स्टेडियम सबसे आगे है लेकिन बारिश का खतरा बना हुआ है।

Updated On 2025-05-15 12:20:00 IST

IPL 2025 फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो सकता है। 

ipl 2025 playoffs venue: आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले की मेजबानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को मिलने की पूरी उम्मीद है। 3 जून को होने वाले इस हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम को तैयार माना जा रहा। यह स्टेडियम पहले भी दो बार फाइनल की मेजबानी कर चुका है। पहले 2022 में गुजरात टाइटंस और 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने यहां खिताब जीते थे।

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, फाइनल के अलावा बाकी प्लेऑफ मैचों की मेजबानी के लिए मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम पहली पसंद है। लेकिन मई के आखिरी और जून की शुरुआत में मॉनसूनी बारिश की संभावना के चलते बीसीसीआई अब दूसरी जगहों पर भी विचार कर रही।

प्लेऑफ के लिए 6 शहर तैयार

रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने आईपीएल के बचे हुए मैचों के लिए छह शहरों को शॉर्टलिस्ट किया है, जो प्लेऑफ की मेजबानी के भी दावेदार हैं। इसमें दिल्ली (अरुण जेटली स्टेडियम), जयपुर (सवाई मानसिंह स्टेडियम), लखनऊ (बीआरएसएबीवी इकाना स्टेडियम), बेंगलुरु (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम), अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम), मुंबई (वानखेड़े स्टेडियम)। इनमें से किसी एक उत्तर भारतीय शहर को प्लेऑफ के मुकाबले देने का फैसला मौसम और लॉजिस्टिक्स को देखकर किया जाएगा।

कोलकाता और हैदराबाद की छुट्टी क्यों हुई?

कोलकाता के ईडन गार्डन्स को बाहर किए जाने की बड़ी वजह वहां के सभी होम मैच पूरे हो जाना और अनिश्चित मौसम है। साथ ही, हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है और वहां सिर्फ एक मैच बचा है। ऐसे में राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम को भी लिस्ट से हटा दिया गया है।

लॉजिस्टिक्स का भी रखा गया ध्यान

रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि लॉजिस्टिक कारणों से इन्हीं 6 शहरों को चुना गया है ताकि टीमों के ट्रैवल और शेड्यूल में किसी तरह की परेशानी न हो।

Tags:    

Similar News