ipl playoffs scenario: KKR प्लेऑफ की रेस से बाहर, खिताब का बचाव करने में नाकाम; RCB भी अभी तक नहीं क्वालिफाई
ipl playoffs scenario: RCB के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द होने की वजह से KKR प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। आरसीबी को एक अंक मिला है लेकिन ये टीम भी अभी तक प्लेऑफ में नहीं पहुंची है। जानिए कैसे समीकरण बन रहे।
rcb के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द होने से kkr प्लेऑफ की दौड़ से बाहर।
ipl playoffs scenario: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में टक्कर होनी थी लेकिन ये मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। भारी बारिश के चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और मैच को रद्द करना पड़ा। इस नतीजे के साथ ही दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला।
इस रद्द मुकाबले ने KKR की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। अब कोलकाता की टीम अधिकतम 14 अंक ही जुटा सकती है, जो प्लेऑफ के लिए काफी नहीं होंगे। ऐसे में मौजूदा चैंपियन टीम आधिकारिक तौर पर IPL 2025 से बाहर हो गई।
केकेआर प्लेऑफ की रेस से बाहर
KKR के लिए यह सीजन शुरुआत से ही चुनौतीपूर्ण रहा है। 2024 में धमाकेदार खिताबी जीत दर्ज करने के बाद टीम ने इस बार कप्तान श्रेयस अय्यर, तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट जैसे अहम खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में गंवा दिए। नए कप्तान अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में टीम लय पकड़ने में नाकाम रही और शुरुआती आठ में से पांच मुकाबले हार गई।
इससे पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ एक घरेलू मैच भी बारिश के चलते रद्द हो गया था, जिससे KKR की स्थिति और खराब हो गई थी। और अब आरसीबी के खिलाफ भी मैच न हो पाने के चलते टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
वहीं, दूसरी ओर RCB के लिए ये एक पॉजिटिव रिजल्ट रहा। अब टीम के 11 मैचों में 17 अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में फिलहाल पहले स्थान पर है। हालांकि, RCB का सफर अभी भी खतरे से बाहर नहीं है। अगर वे अपने दोनों बचे हुए मुकाबले हार जाते हैं और दिल्ली, मुंबई तथा पंजाब क्रमशः अपने मैच जीत जाते हैं, तो तीन टीमें 17 अंकों पर होंगी और तब क्वालिफिकेशन नेट रन रेट पर निर्भर करेगा।
इस बीच गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स भी प्लेऑफ की दौड़ में मजबूत स्थिति में हैं- उन्हें बस एक-एक जीत चाहिए। वहीं, मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए अपने बचे दोनों मैच जीतने होंगे। बारिश ने भले ही खेल को रोका हो, लेकिन आईपीएल 2025 की प्लेऑफ रेस अब और भी दिलचस्प हो गई है।