ipl 2025 playoffs: LSG प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली 5वीं टीम, DC vs MI के बीच आखिरी बाजी
ipl 2025 playoffs: लखनऊ सुपर जायंट्स IPL 2025 से प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पांचवीं टीम बनीं। अब चौथे प्लेऑफ स्थान का फैसला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच 21 मई को होने वाले मैच से होगा।
LSG आईपीएल 2025 प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पांचवीं टीम बनीं। अब आखिरी स्पॉट के लिए दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच नॉकआउट होगा।
ipl 2025 playoffs: आईपीएल 2025 अब अपने अंतिम मोड़ पर है और हर मैच प्लेऑफ की तस्वीर को नया रंग दे रहा। सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद से हारने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टूर्नामेंट से प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी। LSG इस सीजन प्लेऑफ से बाहर होने वाली पांचवीं टीम बन गई।
अब तक गुजरात टाइटन्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। चौथे स्थान के लिए जंग अब सिर्फ दो टीमों-मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच होगी। ये मुकाबला 21 मई को खेला जाएगा।
प्लेऑफ की रेस का हाल
मुंबई इंडियंस (MI), मैच: 12, अंक: 14, नेट रन रेट (NRR): +1.156
बचे हुए मैच: DC (घरेलू), PBKS (जयपुर)
दिल्ली कैपिटल्स (DC)
मैच: 12, अंक: 13, NRR: +0.260
बचे हुए मैच: MI (मुंबई), PBKS (जयपुर)
अब क्या होगा?
MI और DC 21 मई को वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगे। यह मुकाबला इस सीजन का सबसे अहम हो सकता है क्योंकि यहां से एक टीम का रास्ता साफ हो जाएगा। यानी ये एक तरह का वर्चुअल नॉकआउट होगा, जो टीम जीतेगी वो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी।
- अगर MI DC को हरा देती है, तो वह 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंच जाएगी और DC बाहर हो जाएगी, क्योंकि तब वो अधिकतम 15 अंक तक ही पहुंच सकेगी।
- अगर DC जीतती है, तो उसके 15 अंक हो जाएंगे और MI 14 पर रह जाएगी। तब दोनों का आखिरी लीग मैच निर्णायक होगा।
- DC अगर दोनों मैच जीतती है (MI और PBKS), तो वो 17 अंकों के साथ क्वालिफाई करेगी और MI बाहर हो जाएगी।
- अगर दिल्ली कैपिटल्स 21 मई को मुंबई इंडियंस को हराने के बाद PBKS से हारती है, और MI अपने आखिरी लीग मैच में पंजाब किंग्स को हरा देती है, तो MI 16 अंकों के साथ क्वालिफाई करेगी और DC बाहर हो जाएगी।
कब होगा फैसला?
प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम का फैसला 21 मई को भी हो सकता है या फिर 26 मई तक खिंच सकता है, जब आखिरी लीग मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि टॉप-2 की रेस इससे आगे भी रोमांचक बनी रहेगी, क्योंकि दो बार फाइनल में पहुंचने का मौका सिर्फ टॉप-2 टीमों को ही मिलता है। आईपीएल 2025 का यह अंतिम सप्ताह रोमांच से भरपूर होने वाला है और हर मैच करोड़ों फैंस की धड़कन बढ़ाएगा।