IPL 2025 पार्ट-2 कल से: क्या है नया शेड्यूल और नियम? PBKS vs DC मैच दोबारा होगा? जानें सारी जानकारी
ipl 2025 Part-2: भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के कारण आईपीएल 2025 को हफ्ते भर के लिए सस्पेंड करना पड़ा था। अब 17 मई से आईपीएल 2025 दोबारा शुरू हो रहा। क्या है नया शेड्यूल? कुल कितने मैच खेले जाएंगे? इस खबर में सारी बातें जानिए।
IPL 2025 का लास्ट लेग 17 मई से दोबारा शुरू होगा। फाइनल समेत कुल 17 मुकाबले खेले जाएंगे।
ipl 2025 Part-2: भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव के चलते एक हफ्ते से अधिक समय तक रुका आईपीएल 2025 अब 17 मई से दोबारा शुरू होने जा जा रहा। अब केवल 13 लीग मैच बचे हैं, जिनमें टॉप-4 की जंग और भी रोमांचक होने वाली है। आइए जानते हैं बाकी सीजन में क्या-क्या नया है।
आईपीएल 2025 के 57 मैच बीत जाने के बाद भी कोई भी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई है लेकिन कुछ टीमें बेहद करीब हैं। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं।
- गुजरात टाइटन्स (GT) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)-16-16 अंकों के साथ टेबल में टॉप पर हैं, बस एक और जीत की दरकार है।
- पंजाब किंग्स (PBKS)-15 अंक, 3 में से 2 मैच जीतने होंगे।
- मुंबई इंडियंस (MI)-14 अंक।
- दिल्ली कैपिटल्स (DC)-13 अंक।
- कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)लगभग बाहर होने की कगार पर हैं।
PBKS vs DC मैच फिर से होगा?
आईपीएल 2025 में 8 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच टक्कर हो रही थी। लेकिन, अचानक मैच को सुरक्षा कारणों से ही बीच में रोकना पड़ा। 8 मई को रद्द हुआ ये मुकाबला अब 24 मई को जयपुर में नए सिरे से दोबारा खेला जाएगा। इसका मतलब स्थगित हुए मुकाबले के विकेट और रन किसी के खाते में नहीं जुड़ेंगे। यही नहीं, पंजाब अब अपने बाकी के सारे मैच भी जयपुर में खेलेगी।
आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल क्या है?
- 17 मई: RCB बनाम KKR से होगी दोबारा शुरुआत।
- 17 से 27 मई: कुल 13 लीग मैच (2 डबल हेडर-18 और 25 मई को)।
- 29 मई: क्वालिफायर 1
- 30 मई: एलिमिनेटर
- 1 जून: क्वालिफायर 2
- 3 जून: फाइनल
- प्लेऑफ वेन्यू: अभी घोषित नहीं हुए हैं।
मैच 6 शहरों में होंगे- बेंगलुरु, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई और अहमदाबाद। टाइमिंग में कोई बदलाव नहीं है। शाम के मैच 7:30 बजे से और दोपहर के 3:30 बजे से शुरू होंगे।
रिप्लेसमेंट के नियम में हुआ बदलाव
आईपीएल 2025 के लास्ट लेग के लिए बीसीसीआई ने रिप्लेसमेंट के नियमों में बदलाव किया है क्योंकि कई खिलाड़ी नेशनल ड्यूटी, चोट और निजी वजहों से लीग का हिस्सा नहीं रहेंगे। ऐसे में टीमें अब अस्थायी रिप्लेसमेंट पर खिलाड़ियों को खरीद सकती हैं। लेकिन, ये सभी प्लेयर्स अगली नीलामी के लिए रिटेन नहीं होंगे। यानी अगले ऑक्शन में इन्हें उतरना पड़ेगा।
दिल्ली कैपिटल्स ने मुस्ताफिजुर रहमान को फ्रेजर मैकगर्क की जगह टीम में शामिल किया है। वहीं, गुजरात टाइटंस अगर प्लेऑफ में पहुंचती है तो कुसल मेंडिस को बटलर की जगह लाएगी। LSG के तेज गेंदबाज मयंक यादव फिर से पीठ की चोट के कारण बाहर हो गए हैं।