England Playing XI: इंग्लैंड को ओवल टेस्ट से पहले झटका, बेन स्टोक्स आउट; आधी प्लेइंग-11 बदल गई

England Playing XI For 5th Test: इंग्लैंड ने ओवल में खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 घोषित कर दी। बेन स्टोक्स नहीं खेलेंगे।

Updated On 2025-07-30 16:49:00 IST

England Playing XI for 5th Test Against India: भारत के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले ओवल टेस्ट से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। कप्तान बेन स्टोक्स आखिरी टेस्ट से बाहर हो गए। स्टोक्स के बाजू में चोट लगी है। ओली पोप उनकी जगह ओवल टेस्ट में इंग्लैंड की कमान संभालेंगे। वो पांचवीं बार टेस्ट में कप्तानी करेंगे। इंग्लैंड ने आखिरी टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग-11 भी घोषित कर दी है। मैनचेस्टर में ड्ऱ रहे टेस्ट के बाद टीम में कुल 4 बदलाव किए गए हैं। इसमें जैकेब बेथेल, गस एटकिंसन, जेमी ओवर्टन और जोश टंग टीम में आए हैं। वहीं, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और ब्रायडन कार्स नहीं खेल रहे हैं।

जोफ्रा आर्चर और ब्रायडन कार्स को पिछले हफ़्ते वर्कलोड के बाद आराम दिया गया है जबकि लियाम डॉसन को पूरी तरह से टीम से बाहर कर दिया गया है। बेथेल और जो रूट दो स्पिन गेंदबाज़ी विकल्प हैं, जबकि क्रिस वोक्स को अनुभवहीन सीम आक्रमण की अगुवाई के लिए बरकरार रखा गया है।

स्टोक्स ओवल टेस्ट से बाहर

स्टोक्स ने मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी दिन 11 ओवर फेंके थे लेकिन अपने दोनों स्पेल के दौरान वो काफी तकलीफ में नजर आ रहे थे। इसके बाद उन्होंने बताया था कि वह अपनी दाहिनी बांह के ऊपरी हिस्से में बाइसेप्स टेंडन की चोट से जूझ रहे थे। स्टोक्स ने पहले ये कहा था कि वो आखिरी टेस्ट जरूर खेलेंगे लेकिन माना जा रहा है कि उन्हें ग्रेड थ्री की चोट लगी है, जिसके कारण वह बाहर हो गए।

स्टोक्स ने सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लिए

स्टोक्स की गैरहाजिरी इंग्लैंड के लिए एक बड़ा झटका है। स्टोक्स इस सीरीज़ में 17 विकेट लेकर सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। उन्होंने मैनचेस्टर में दो साल में अपना पहला टेस्ट शतक बनाया था और पिछले दो टेस्ट मैचों में उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया था। पिछले साल दो बार हैमस्ट्रिंग की चोट के बाद यह स्टोक्स के लिए व्यक्तिगत रूप से एक और निराशाजनक झटका है, और इस साल के आखिर में होने वाली एशेज सीरीज़ से पहले एक चिंता का विषय भी है।

एटकिंसन मई के अंत से चली आ रही हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरकर वापसी कर रहे। उन्होंने पिछले हफ़्ते सरे की सेकेंड प्लेइंग-11 के लिए अपनी फिटनेस साबित की है। ओवर्टन अपनी दूसरी और तीन साल में पहली कैप हासिल करेंगे, जबकि टंग तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए आर्चर की जगह लेने के बाद वापस आ गए हैं।

स्टोक्स की जगह बेथेल को शामिल करने का मतलब है कि वह इंग्लैंड के मुख्य स्पिन गेंदबाज़ी विकल्प होंगे। हालाँकि पाँचवें टेस्ट में तेज़ गेंदबाज़ों का दबदबा रहने की उम्मीद है। सरे ने हाल के वर्षों में ओवल में अपने काउंटी चैंपियनशिप मैचों में शायद ही कभी किसी प्रमुख स्पिनर को मैदान में उतारा हो, और बुधवार सुबह पिच पर अच्छी खासी घास थी।

ओवल टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI: 1 ज़ैक क्रॉली, 2 बेन डकेट, 3 ओली पोप (कप्तान), 4 जो रूट, 5 हैरी ब्रुक, 6 जैकब बेथेल, 7 जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), 8 क्रिस वोक्स, 9 गस एटकिंसन, 10 जेमी ओवर्टन, 11 जोश टंग। 

Tags:    

Similar News