India's Probable Playing XI: भारतीय टीम में 2 बदलाव पक्के, एक खिलाड़ी का हो सकता डेब्यू
India's Probable Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में 23 जुलाई से चौथा टेस्ट खेला जाएगा। भारतीय टीम चोट से जूझ रही। ऐसे में प्लेइंग-11 में 2 बदलाव पक्के दिख रहे। नीतीश रेड्डी बाहर हो गए हैं। आकाश दीप के भी खेलने पर सस्पेंस है। ऐसे में इन दो खिलाड़ियों के स्थान पर 2 नए चेहरे आएंगे।
India's Probable Playing 11 for 4th test: मैनचेस्टर टेस्ट में कैसी होगी भारतीय प्लेइंग-11
India's Probable Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी अब निर्णायक मोड़ पर है। इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है और भारत के पास सीरीज में बराबरी का मौका है। चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा और यह मैच तय करेगा कि ट्रॉफी किसके नाम होगी। हार या ड्रॉ की स्थिति में भारत सीरीज़ गंवा देगा लेकिन जीत की सूरत में पांचवां टेस्ट फाइनल की तरह होगा।
टेस्ट से पहले टीम इंडिया को खिलाड़ियों की फिटनेस से जुड़ी कई परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। नीतीश रेड्डी (घुटने की चोट) और अर्शदीप सिंह (उंगली में कट) इस टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। आकाश दीप की फिटनेस को लेकर फैसला होना बाकी है। उनका सोमवार को फिटनेस टेस्ट हुआ था। अब वो मैनचेस्टर में खेलेंगे या नहीं, ये मैच से पहले साफ हो सकता है। उन्होंने बर्मिंघम टेस्ट में 10 विकेट झटके थे।
ऋषभ पंत भी उंगली की चोट से परेशान हैं, लेकिन लगातार अभ्यास कर रहे हैं। ऐसे में उनके खेलने के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि, ये साफ नहीं है कि वो विकेटकीपिंग करेंगे या नहीं।
बुमराह की वापसी तय
मोहम्मद सिराज ने साफ कर दिया कि जसप्रीत बुमराह खेलेंगे। वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत बुमराह को तीन टेस्ट खेलने थे लेकिन नौ दिन के ब्रेक और मैच की अहमियत को देखते हुए उनकी वापसी तय मानी जा रही है। सिराज बोले, 'जस्सी भाई खेलेंगे ही, ऐसा हमें बताया गया है।' बल्लेबाजी में भी एक बदलाव होता दिख रहा। करुण नायर के स्थान पर साई सुदर्शन को मौका मिल सकता है।
कुलदीप या शार्दुल में किसे मिलेगा मौका?
नितीश रेड्डी के बाहर होने के बाद मिडिल ऑर्डर में बदलाव तय है। सवाल ये है कि लाइक फॉर लाइक रिप्लेसमेंट की तरह एक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर को मौका दिया जाए या फिर रिस्ट स्पिनर के तौर पर कुलदीप प्लेइंग-11 का हिस्सा बनें। हालांकि, मैनचेस्टर में मैच के दौरान बारिश की संभावना काफी ज्यादा है और कंडीशन भी ओवरकास्ट रह सकती है। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट शार्दुल ठाकुर के नाम पर विचार कर सकता है। वो गेंदबाजी के साथ लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।
कम्बोज की होगा टेस्ट डेब्यू?
नीतीश रेड्डी और अर्शदीप सिंह के चौथे टेस्ट से आउट होने के अलावा भारतीय टीम के सामने आकाश दीप की फिटनेस भी एक परेशानी है। आकाश दीप ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे। सोमवार को उन्होंने नेट्स में गेंदबाजी नहीं की। बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल के सामने उनका फिटनेस टेस्ट हुआ था लेकिन वो चौथा टेस्ट खेलेंगे या नहीं, ये अबतक साफ नहीं। अगर वो नहीं खेलते हैं तो फिर अंशुल कंबोज या प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी एक को मौका मिल सकता है।
हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज को टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है। IPL में CSK के साथ रहे कम्बोज ने इंडिया-A के लिए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। वो एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं और वो सधी हुई लाइन लेंथ से गेंदबाजी करते हैं।
India’s Probable XI For Manchester Test: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर / बी. साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर / कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप/अंशुल कम्बोज/ प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।